कर्मचारी-शिक्षकों को सरकार का तोहफा, मानदेय में 9000 की वृद्धि, DPE का आदेश जारी, अक्टूबर में खाते में आएंगे 18000 तक रुपए

Guest Teachers Honorarium, MP Teachers Honorarium Hike : कर्मचारी स्कूल शिक्षकों को राज्य सरकार द्वारा बड़ा तोहफा दिया गया है। दरअसल उनके वेतन में बड़ी वृद्धि की गई है। इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई थी। जिस पर मुहर लगी है। विभाग द्वारा इसके आदेश भी जारी कर दिए गए और जल्द से जल्द शिक्षकों कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि के आदेश दिए गए हैं।

वेतन-मानदेय में 50% की वृद्धि

मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों को वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा। उनके वेतन-मानदेय में 50% की वृद्धि की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इसकी घोषणा की गई थी। इसमें सरकारी स्कूलों में पदस्थ अतिथि शिक्षकों के वेतन को दोगुना किया जाना था। अतिथि शिक्षकों के मानदेय के लिए शासन द्वारा वृद्धि आदेश जारी किए गए हैं।

आदेश जारी

मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 2023 24 में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के मानदेय में शासन द्वारा वृद्धि का निर्णय लिया गया है। ऐसे में मानदेय कालखंड के स्थान पर मासिक मानदेय का भुगतान वर्ग 1, 2, 3 के अतिथि शिक्षकों को किया जाएगा। वर्ग एक की अतिथि शिक्षकों के वेतन 9000 से बढ़कर 18000 रुपए किए गए हैं। ऐसे में उन्हें 18000 वेतन का भुगतान किया जाएगा जबकि वर्ग 2 के लिए अतिथि शिक्षकों के मानदेय को 7000 से बढ़कर 14000 रुपए किया गया। वहीं वर्ग 3 के लिए अतिथि शिक्षक के मानदेय 5000 से बढ़कर ₹10000 किए गए हैं।

देनी होगी जानकारी 

लोक शिक्षण संचालक वाले द्वारा आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि महीने में कार्य दिवस की संख्या शैक्षणिक कैलेंडर के आधार पर निर्धारित की जाएगी। ऐसे में अतिथि शिक्षकों के मानदेय जनरेट करने के लिए जीएफएमएस पोर्टल पर नियम अनुसार जानकारी अपडेट की जाए और जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरा किया जाए।

जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अतिथि शिक्षक का नाम और यूजरनेम के अलावा विद्यालय का नाम और डाइस कोड के अलावा पद- अतिथि शिक्षक के वर्ग माह में कुल कार्य दिवस की संख्या, उपस्थित दिवस की संख्या और माह में वेतन की कुल राशि आदि की जानकारी जीएफएमएस पोर्टल पर उपलब्ध करानी होगी। जल्द कर्मचारियों को सितंबर महीने के मानदेय का भुगतान किया जाएगा। उन्हें बढ़े हुए मानदेय के साथ वेतन जारी किए जाएंगे। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा में कहा गया था कि अब अतिथि शिक्षकों को पूरे साल के अनुबंध का पैसा उपलब्ध कराया जाएगा। इतना ही नहीं शिक्षक भर्ती में उन्हें 50% आरक्षण भी दिया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News