कलेक्टर-कमिश्नर बैठक : अधिकारियों के जवाब से असंतुष्ट सीएम शिवराज, ADG चंबल से सवाल – घटना के समय आप क्या कर रहे थे

Shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्यप्रदेश में कलेक्टर कमिश्नर कांफ्रेंस (MP Collector-commissioner Meeting) के दौरान सीएम शिवराज (CM Shivraj) का सख्त रूप देखने को मिला। जहां भिंड मामले में सीएम (CM) ने भारी नाराजगी जताई। अवैध शराब से हुई मौतों पर सीएम ने कहा कि अभी जो घटना हुई है। बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। जो भी ये कर रहे हैं वह नर पिशाच है। सीएम शिवराज ने भिंड एसपी (Bhind SP) को भी इस मामले में तलब किया। भिंड एसपी से सवाल पूछते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि यह लापरवाही क्यों हुई। आपने पहले उन्हें क्यों नहीं पकड़ा। इतना ही नहीं सीएम शिवराज ने कहा कि कहीं इन सब के पीछे थाने वाले की भी मिलीभगत तो नहीं है?

भिंड शराब मामले में जीरो टॉलरेंस- CM Shivraj


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi