कंप्यूटर बाबा की चेतावनी, ‘नर्मदा किनारे नहीं चलने दूंगा शराब दुकानें’

Published on -
Computer-Baba's-warning-will-not-run-liquor-shops-on-side-of-narmada-river-

भोपाल। प्रदेश में आबकारी नीति को लेकर चल रही सियासी खींचतान के बीच नर्मदा सेवा न्यास के नवनियुक्त अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने नर्मदा किनारे से शराब दुकानें हटाने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि नर्मदा किनारे के गांवों में शराब दुकान न खुलने दी जाएगी और न ही चलने दी जाएगी। इसको लेकर वे जल्द ही मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा करने जा रहे हैं। 

हालांकि कंप्यूटर बाबा ने कहा कि आबकारी विभाग मेरे पास नहीं है, लेकिन नर्मदा किनारे शराब दुकानों के संचालन को लेकर जनता की राय ली जाएगी। किनारे बसे लोगों की राय से मुख्यमंत्री कमलनाथ को अवगत कराया जाएगा। वे अगले हफ्ते 19 एवं 20 मार्च को मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे। जिसमें नर्मदा किनारे की शराब दुकानों को लेकर भी चर्चा होगी। कंप्यूटर बाबा ने चेतावनी देते हुए कहा कि कुछ भी हो नर्मदा किनारे दारू नहीं बिकने दी जाएगी। 

मशीनों से नहीं निकलने देंगे रेत

लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने से पहले 8 मार्च को नर्मदा न्यास के अध्यक्ष बनाए गए कंप्यूटर बाबा पदभार संभालने के बाद पूजा-पाठ में लीन है। वे नर्मदा पूजन के बाद शिप्रा पूजन के लिए उज्जैन पहुंचे । इसके बाद मंदाकिनी पूजन के लिए चित्रकूट जाएंगे। बाबा ने कहा कि इसके बाद ने न्यास का कामकाज शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि न्यास के अंतर्गत आने वाली नदियां खासकर नर्मदा से मशीनों के जरिए रेत का खनन नहीं होने दिया जाएगा। अवैध उत्खनन तो किसी भी सूरत में नहीं होने देंगे। 

भाजपा सरकार गप्पे मारती थी, काम तो अब होगा

कंप्यूटर बाबा ने कहा कि भाजपा सरकार ने नर्मदा संरक्षण के नाम पर सिर्फ गप्पें मारने का काम किया था। काम तो अब कमलनाथ सरकार के समय में शुरू होगा। उन्होंने कहा कि नर्मदा में जहां से भी गंदे नाले मिल रहे हैं, सीवेज मिल रहा है। सबसे पहले उसे रोकने का काम होगा। विभाग जल्द ही इसकी विस्तृत रिपेार्ट राज्य सरकार को सौंपकर कार्य शुरू कर देगा। 

नर्मदा की रक्षा के लिए बनाएंगे नर्मदा सेना

कंप्यूटर बाबा ने कहा कि नर्मदा के दोनों किनारों के गांव एवं शहरों में नर्मदा संरक्षण के लिए समितियां बनाई जाएंगी। जिन्हें नर्मदा सेना का नाम दिया जाएगा। नर्मदा सेना से जुड़े लोग अवैध उत्खनन एवं अन्य तरह की अवैध गतिविधियों की जानकारी देंगे। बाबा ने कहा कि परिक्रमा वालों के रहने के लिए किनारों पर रैन बसेरा बनाएंगे। जिनमें शौचालय एवं ठहरने के व्यवस्था होगी। घाटों पर सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। 

सेना बनाकर नर्मदा को बचाऊँगा

गुरूवार को सीहोर में कंप्यूटर बाबा ने कहा नर्मदा का सीना किसी भी हालत में छलनी नही होने दूँगा| नर्मदा सेना बनाकर नर्मदा को बचाऊँगा| राम मंदिर पर बोले मध्यस्था से कुछ हासिल नही होगा, मोदी और योगी दोनो बहुमत में है फिर भी राम मंदिर का न बनना निराशाजनक है| सर्जिकल स्ट्राइक पर बोले देश के लाखों संत सेना के साथ ही पर सेना के नाम पर राजनीति बर्दास्त नही| दिग्विजय सिंह के बयानों पर कहा दिग्विजय सच बोलता है आज तक अपनी कहि बात से नही पलटा  

प्रदेश के युवाओं के खिलवाड़ मत करो मुख्यमंत्री: शिवराज

भोपाल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर कहा है कि कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में मुक्त मादक पदार्थ प्रदेश बनाने जो वचन दिया था, उससे सरकार अब मुकर रही है। यह बेहद शर्मनाक है। कमलनाथ सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड कर रही है। देशी शराब की दुकान में विदेशी मदिरा बेचने को लेकर सरकार का निर्णय बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। शराब समाज के लिए अभिशाप है। तत्कालीन भाजपा सरकार ने शराब की नई दुकान नहीं खोलने का निर्णय लिया था। हम धीरे धीरे जनजागृति के जरिए मध्यप्रदेश को शराबबंदी की ओर ले जाने वाले थे, परंतु कांग्रेस सरकार ने देशी शराब की दुकान में विदेशी मंदिरा बेचे जाने का निर्णय लेकर नागरिकों के स्वास्थ्य, युवाओं के भविष्य और कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड किया है। प्रदेश के गांव की खुशहाली बरकरार रहे, नौनिहालों का बचपन बर्बाद न हो, इसकी जवाबदारी भी कांग्रेस सरकार की है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News