पीसीसी चीफ की दौड़ से बाहर हो सकते हैं सिंधिया, इन नेताओं का नाम आगे

congress-may-announce-these-leader-name-for-pcc-chief

भोपाल। 15 साल का वनवास खत्म कर कांग्रेस सत्ता में तो आ गई लेकिन उसके सामने लगातार चुतनौतियों का पहाड़ खड़ा है। सीएम पद के लिए चली लंबी खींचतान के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष के पद को लेकर दौड़ शुरू हो गई है। कांग्रेस का एक खेमा सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के लिए दिल्ली तक मांग कर रहा है। उनके पक्ष में करीब दो दर्जन विधायक सिंधिया के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इन्होंने दिल्ली पहुंचकर सांसद सिंधिया के सरकारी आवास पर अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया। 

सिंधिया खेमें से इमरती देवी, प्रद्युमन सिंह तोमर, मुन्नालाल गोयल, बनवारीलाल शर्मा, बैजनाथ कुशवाहा, लाखन सिंह यादव और गोविंद राजपूत शामिल रहे। प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी के मुताबिक रविवार को सिंधिया ने सभी विधायकों से वापस जाने के लिए कहा था। उन्होंने सभी विधायकों को सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कहा था। जो सोमवार को संपन्न हुई। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि उन्होंने कभी भी किसी पद के लिए मांग नहीं की है। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जो निर्णय लेंगे उन्हें वह मंजूर होगा। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News