कांग्रेस विधायक दल की बैठक संपन्न, ‘रूठे’ केपी सिंह नहीं हुए शामिल

congress-mla-meeting-over-in-cm-house-bhopal

भोपाल। मुख्यमंत्री निवास पर रविवार को विधायक दल की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई। इस बैठक में कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को बुलाया था। उनके अलावा निर्दलीय, बीएसपी और सपा के विधायक भी शामिल होने पहुंचे। लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक केपी सिंह शामिल नहीं हुए। मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि हमारे पास बहुमत का पूरा आंकड़ा है। पार्टी के पास पूरा बहुमत है। सीएम कमनाथ ने कहा है कि सकारात्मक काम करें। 

प्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने बताया कि बैठक देर शाम शुरू हुयी जो रात नौ बजे के बाद तक चली। इस बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधायकों को संबोधित किया। इसमें मुख्य रूप से विधानसभा सत्र के दौरान होने वाले बिजनेस और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गयी। सोमवार से शुरू होने वाले पांच दिवसीय विधानसभा सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर दीपक सक्सेना नए विधायकों को शपथ दिलाएंगे। अगले दिन मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष का विधिवत चुनाव होगा और राज्यपाल का अभिभाषण भी होगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News