अशोकनगर। हितेन्द्र बुधौलिया। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के खाते में राशि डालने के बदले में नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा पांच पांच हजार रु की रिश्वत की शिकायत विधायक जजपाल सिंह जज्जी को मिली तो विधायक ने मंच से ही कर्मचारियों को खरी खोटी सुना दी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी भी कर्मचारी ने पैसा लिया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।उन्होंने कहा कि अगर पैसे लेने की शिकायत मिली तो अस्थाई कर्मचारियों को हटा दिया जाएगा एवं स्थाई कर्मचारियों का ट्रांसफर करा दूंगा।
विधायक जजपाल सिंह जज्जी शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के गृह प्रवेश एवं भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल हुए थे, उसी दौरान कुछ गरीब लोगों ने शिकायत करते हुए कहा कि नगरपालिका कर्मचारी उनसे खातों में पैसे डालने के एवज में पांच पांच हजार रु रिश्वत की मांग करते हैं। जैसे ही विधायक को यह शिकायत मिली तो उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि वह अंतिम बार चेतावनी दे रहे हैं ।अगर किसी भी व्यक्ति से रिश्वत मांगी तो यहां नौकरी नहीं करने दी जाएगी ,उन्होंने कहा कि आप लोग ईमानदारी से कार्य करें और अगर इसमें कोताही बरती तो नगरपालिका के अस्थाई कर्मचारियों को घर बैठा दिया जाएगा और स्थाई कर्मचारियों को शहर से बाहर ट्रांसफर कर करा दूंगा ।साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति रिश्वत की मांग करता है तो सीधे उन्हें फोन लगाकर बताएं ।इस अवसर पर विधायक ने 404 लोगों को गृह प्रवेश कराया एवं 175 लोगों की ऑनलाइन किस्त भी खातों में डाली।