कंगना रनौत की फिल्म Emergency पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, की ये मांग

mp congress

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) पर बनी फिल्म इमरजेंसी (Emergency) पर आपत्ति जताई है। उसने मांग की है कि फिल्म निर्माता निर्देशक पहले कांग्रेस को फिल्म दिखाएं, उसके बाद ही उसे रिलीज करें।

इस फिल्म में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने अभिनेत्री कंगना रनौत पर आरोप लगाया कि वो बीजेपी की एजेंट के तौर पर काम कर रही हैं।इसीलिए कांग्रेस ने मांग की है कि फिल्म पहले उन्हें दिखाई जाए। वो देखना चाहते हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री को फिल्म में किस तरह दिखाया गया है और कहीं उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश तो नहीं की गई है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।