भोपाल| लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूचियां जारी करना शुरू कर दी है| पार्टी अब तक दो सूची जारी कर चुकी है, जिसमे अधिकतर नाम उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र के हैं| मध्य प्रदेश को लेकर अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं हो पाया है| उम्मीदवारों के नामों पर मंथन के लिए गुरूवार को दिल्ली में फिर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने जा रही है| जिसमे शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ शाम 5 बजे नई दिल्ली जाएंगे|
इस बैठक में सीएम कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। माना जा रहा इस बैठक में प्रदेश की 12 से 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जा सकते हैं। गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया और छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। इससे पहले सोमवार को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास पर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई थी।
बैठक में प्रदेश की 19 सीटों पर टिकट वितरण के फॉर्मूले पर चर्चा होगी। विधानसभा चुनाव के बाद से ही पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों मे जुटी हुई है, लेकिन प्रत्याशी चयन मे पार्टी फूंक फूंक कर कदम रख रही है| इसी के चलते प्रदेश की 8 से 10 सीटें ही ऐसी है, जिन पर अभी उम्मीदवारों को लेकर स्थिति साफ हो पाई है। बाकी सीटों पर पार्टी जिताऊ उम्मीदवारों को ही मैदान में उतारना चाहती है| वहीं प्रदेश की कई सीटों पर दमदार चेहरे नहीं मिल पा रहे हैं| पार्टी के पास स्थानीय स्तर पर भोपाल, उज्जैन, इंदौर, देवास, मुरैना, भिंड, टीकमगढ़, खजुराहो, रीवा, सीधी, विदिशा, बालाघाट, शहडोल, मंडला, जबलपुर समेत अन्य चार सीटों पर सर्व सम्मति से चुनाव लड़ाने के लिए उम्मीदवार ही नहीं है। हालाँकि दावेदार कई है, पार्टी नए चेहरे को मौक़ा दे सकती है| क्यूंकि विधानसभा चुनाव मे भी नए चेहरों से कांग्रेस को सफलता मिली थी| सोमवार को बैठक में बैठक में शामिल होने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बताया था कि बैठक में सीटो��� को लेकर सैद्धांतिक चर्चा हुई। नाम घोषित करने की कोई जल्दबाजी नहीं है योग्य उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।