कांग्रेस में हार पर ‘रार’, अब इस दिग्गज नेता ने की ‘सर्जरी’ की मांग

congress-senior-leader-vivek-tankha-tweet-on-change-in-party-

भोपाल| लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में बदलाव की मांग तेज हो गई है| गुटों में बंटी कांग्रेस ने एकजुट होकर विधानसभा चुनाव लड़ा और सरकार बनाने में कामयाब रहे, लेकिन छह माह के अंदर ही बड़ा झटका दिग्गजों की हार से कांग्रेस को लगा है| जिसके बाद नीचे से ऊपर तक बड़े स्तर पर बदलाव की मांग अलग अलग जिलों से उठ रही है| इस बीच राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट कर खलबली मचा दी है| कम शब्दों में तन्खा ने पार्टी के अंदर सर्जरी की मांग को बल दिया है, जिसके बाद से कांग्रेस के अंदरखाने चर्चाएं शुरू हो गयी है| 

दरअसल, लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी बड़े नेताओं के साथ बैठक की| जिसमे हार के कारणों पर चर्चा की गई और अन्य मुद्दों पर भी समीक्षा की| इस बैठक में नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर फैसला होने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन इस सम्बन्ध में चर्चा नहीं हो पाई| हालाँकि इस बात की चर्चा जोरो पर है कि कमलनाथ जल्द ही पीसीसी चीफ का पद छोड़ सकते हैं|  पार्टी के अंदर उठ रही नेतृत्व परिवर्तन की मांग के बीच कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट कर सियासत गरमा दी है| उन्होंने एक समीक्षा बैठक की एक फोटो शेयर कर लिखा है “एमपी कांग्रेस की लोक सभा चुनाव के पश्चात कल समीक्षा बैठक संपन हुई। कार्यकर्ता एवं पब्लिक में माँग है सर्जरी की। देश हित में कांग्रेस को मज़बूत करे”। बता दें कि तन्खा के यह ट्वीट तब आया है, जब हार के कारणों के बाद बुलाई गई बैठक में बदलाव के फैसले की संभावना थी, लेकिन अभी तक किसी तरह के परिवर्तन की जानकारी सामने नहीं है, वहीं पार्टी में उठ रही संगठन में बदलाव की मांग को और बल मिला है|  इस बार कांग्रेस के सभी दिग्गज चुनाव हारे हैं,  जिनमे तन्खा भी शामिल हैं| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News