MP के मन में कौन! मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतगणना, इन सीटों पर रहेगी नजर

Madhya Pradesh Assembly Election Result 2023

Madhya Pradesh Assembly Election 2023 Results : मध्य प्रदेश में किसकी सरकार बनने जा रही है, आज इसका फैसला हो जाएगा। आज नतीजों का दिन है और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतगणना की जा रही है। कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से सभी 52 जिला मुख्यालयोंं मतगणना होगी और 2533 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। यहां प्रमुख मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच है।

बीजेपी से ये दिग्गज हैं मैदान में

मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों में से 47 अनुसूचित जनजाति और 35 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। बीजेपी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित 7 सांसदों को मैदान में उतारा है। इनमें तीन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रहलाद पटेल सहित अन्य चार सांसद राकेश सिंह, रीति पाठक, राव उदय प्रताप सिंह और गणेश सिंह शामिल हैं।  इसी के साथ इंदौर 1 से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मैदान में हैं। शिवराज सिंह चौहान बुधनी सीट से मैदान में हैं। नरेंद्र सिहं तोमर मुरैना की दिमनी सीट से, प्रहलाद पटेल महाकौशल के नरसिंहपुर सीट से, आदिवासी नेता फग्गन सिंह कुलस्ते निवास सीट से, राकेश सिंह जबलपुर पश्चिम से, होशंगाबाद सांसद राव उदय प्रताप सिंह नरसिंहपुर के गाडरवाड़ा से, सीधी से रीति पाठक उम्मीदवार हैं। वहीं प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया विधानसभा क्षेत्र से खड़े हैं।

Continue Reading

About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।