Madhya Pradesh Assembly Election 2023 Results : मध्य प्रदेश में किसकी सरकार बनने जा रही है, आज इसका फैसला हो जाएगा। आज नतीजों का दिन है और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतगणना की जा रही है। कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से सभी 52 जिला मुख्यालयोंं मतगणना होगी और 2533 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। यहां प्रमुख मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच है।
बीजेपी से ये दिग्गज हैं मैदान में
मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों में से 47 अनुसूचित जनजाति और 35 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। बीजेपी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित 7 सांसदों को मैदान में उतारा है। इनमें तीन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रहलाद पटेल सहित अन्य चार सांसद राकेश सिंह, रीति पाठक, राव उदय प्रताप सिंह और गणेश सिंह शामिल हैं। इसी के साथ इंदौर 1 से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मैदान में हैं। शिवराज सिंह चौहान बुधनी सीट से मैदान में हैं। नरेंद्र सिहं तोमर मुरैना की दिमनी सीट से, प्रहलाद पटेल महाकौशल के नरसिंहपुर सीट से, आदिवासी नेता फग्गन सिंह कुलस्ते निवास सीट से, राकेश सिंह जबलपुर पश्चिम से, होशंगाबाद सांसद राव उदय प्रताप सिंह नरसिंहपुर के गाडरवाड़ा से, सीधी से रीति पाठक उम्मीदवार हैं। वहीं प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया विधानसभा क्षेत्र से खड़े हैं।
मध्य प्रदेश की इन हॉट सीटों पर रहेगी नज़र
- मध्य प्रदेश में जिन सीटों पर लगातार नजर रहेगी उनमें सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट का नाम सबसे पहले आता है। यहां से प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान मैदान में है और ये उनका गढ़ माना जाता है। उनके सामने कांग्रेस ने अभिनेता विक्रम मस्ताल को खड़ा किया है।
- छिंदवाड़ा से पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ है और ये उनका गढ़ है। उनसे सामने बीजेपी ने बंटी साहू को उतारा है।
- दिमनी सीट इस बार वीआईपी दर्जा हासिल कर चुकी है, यहां से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को खड़ा किया है और कांग्रेस ने उनके सामने रविंद्र सिंह तोमर को अपना उम्मीदवार बनाया है।
- इंदौर 1 भी हॉट सीट है यहां से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और स्टार प्रचारक कैलाश विजयवर्गीय चुनाव लड़ रहे हैं और उनके सामने हैं कांग्रेस के संजय शुक्ला।
- इंदौर 2 सीट से बीजेपी उम्मीदवार हैं रमेश मेंदोला और कांग्रेस की तरफ से हैं चिंटू चौकसे।
- नरसिंहपुर सीट से प्रहलाद पटेल मैदान में हैं। उनके सामने हैं कांग्रेस की तरफ से लाखन सिंह पटेल मैदान में हैं।
- भिंड जिले की लहार सीट से कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह मैदान में हैं और उनके सामने है बीजेपी के अमरीश शर्मा।
- गुना जिले की राघौगढ़ विधानसभा सीट से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के बेटे और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह कांग्रेस उम्मीदवार हैं। ये सीट दिग्विजय सिंह का गढ़ मानी जाती है और बीजेपी ने कभी जयवर्धन सिंह के खास रहे हीरेंद्र सिंह बंटी बन्ना को ही उनके सामने खड़ा किया है।
- दतिया विधानसभा सीट से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा चुनावी मैदान में है और उनके खिलाफ खड़े हैं कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र भारती।
- ग्वालियर विधानसभा सीट पर शिवराज सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और कांग्रेस से सुनील शर्मा हैं।
- सागर के रहली सीट के बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव हैं और उनके सामने कांग्रेस से हैं ज्योति पटेल।
- जबलपुर पश्चिम से बीजेपी सांसद राकेश सिंह और कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मंत्री तरूण भनोट मैदान में हैं।
- मंडला जिले की निवास सीट से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते दावेदारी कर रहे हैं और उनके सामने कांग्रेस की तरफ से खड़े हैं चैन सिंह वरकड़े।
- सागर की सुरखी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार है गोविंद सिंह राजपूत और कांग्रेस की तरफ से मैदान में हैं नीरज शर्मा।
कौन बनेगा मुख्यमंत्री!
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी। इस बार 77.15 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य के दोनों ही प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस अपनी अपनी जीत का दावा ठोंक रही है और इसका फैसला आज सामने आ जाएगा। बीजेपी ने इस बार विकास और जनकल्याण के नाम पर चुनाव लड़ा है वहीं कांग्रेस भ्रष्टाचार और महंगाई जैसे मुद्दों के साथ मैदान में है। प्रदेश में अगर बीजेपी वापसी करती है तो फिलहाल ये तय नहीं है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा क्योंकि इस बार पार्टी ने चुनाव से पहले कोई सीएम फेस घोषित नहीं किया है। वहीं कांग्रेस कमलनाथ के चेहरे के साथ चुनाव लड़ी है और अगर जनमत उसके पक्ष में जाता है तो वही मुख्यमंत्री होंगे।