सुरखी उपचुनाव : कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू की आपत्ति के बाद मतगणना रोकी

counting

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Maadhya Pradesh) की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव की वोटों की गिनती के बीच बड़ी खबर मिल रही है। सागर (Sagar) जिले की सुरखी विधानसभा (Surkhi Assembly Seat) पर मतगणना रोक दी गई, हालंकि थोड़ी देर बाद फिर से मतगणना शुरु हुई।  कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू (Parul Sahu) की आपत्ति के बाद मतगणना रोकी गई थी।

मिली जानकारी के अनुसार, एक मशीन में नंबर मिसमेच होने की बात सामने आ रही है। EVM के कंट्रोल यूनिट के नंबर में अंतर होने से काउंटिंग रोकी गई। कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू ने EVM के कंट्रोल यूनिट के नंबर में अंतर होने की शिकायत की । इस आपत्ति के बाद सुरखी में मतगणना (Counting) रोक दी गई है, हालांकि अधिकारियों द्वारा जांच के बाद फिर से मतगणना शुरु कर दी गई है। अबतक के रुझानों में सुरखी से बीजेपी उम्मीदवार गोविंद राजपूत बढ़त बनाए हुए हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)