मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा पर अमल शुरू, विभाग ने दिए यह आदेश

शिवराज सरकार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लोक निर्माण विभाग (Public Works Department)  ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उस घोषणा पर अमल करना शुरु कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि एक तकनीकी समिति बनाई जाएगी, जो समय-समय पर लिफ्ट के रखरखाव को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इस संबंध में विभाग ने लिफ्ट उपकरणों के संचालन, संधारण एवं निरीक्षण के लिये समिति गठित कर दी है। इस संबंध में विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है।

यह भी पढ़े… IAS Transfer : मध्य प्रदेश में आईएएस अधिकारियों के तबादले, यहां देखें लिस्ट

दरअसल, इंदौर (Indore) में रविवार को डीएनएस अस्पताल (DNS Hospital) में हुए लिफ्ट हादसे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamal Nath) ने रख रखाव की बात उठाई थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने सोमवार को विधानसभा (MP Vidhansabha) सत्र के पहले दिन ही यह घोषणा कर दी कि इस तरह के हादसों को रोकने के लिए एक तकनीकी समिति बनाई जाएगी, जो समय-समय पर लिफ्ट के रखरखाव को लेकर रिपोर्ट देगी।जिस पर आज मंगलवार से पीडब्ल्यूडी विभाग (PWD Deparment) ने अमन करना शुरु कर दिया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)