भोपाल के विकास के लिए दिग्विजय ने जारी किया अपना ‘विजन’, इन बातों पर रखा फोकस

Published on -
Digvijay-released-his-'Vision'-for-the-development-of-Bhopal;-Focus-on-these-matters

भोपाल।

पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल लोकसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने भोपाल के विकास पर अपना ‘‘विजन डाक्यूमेंट’’ जारी कर दिया है।इसे ‘विज़न भोपाल’  नाम दिया गया है। इस विजय डॉक्यूमेंट में किसान, स्वास्थ्य , रोजगार, हवाई सेवा, शिक्षा कला और पानी जैसे मुद्दों का जिक्र किया गया है।प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सिंह ने विजन जारी करते हुए कहा कि भोपाल को व्यवस्थित ढंग से विकसित बनाने का उनका लक्ष्य रहेगा और इसी का मैप ‘विजन भोपाल’ में पेश किया गया है। इस मौके पर वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, शोभा ओझा और मानक अग्रवाल भी मौजूद थे।

विजन जारी करने से पहले दिग्विजय ने ट्वीट कर लिखा कि नमस्कार। आज का दिन बहुत अहम है। आज मैं भोपाल के विकास को लेकर अपना विज़न शेयर करने जा रहा हूँ। अपनी वे योजनाएं प्रस्तुत करने जा रहा हूँ जिनके आधार पर मैं आपसे आपका अमूल्य वोट मांग रहा हूँ।विकास क्या है? अपनी ‘ज़मीन’ को छोड़ कर ‘आसमान’ में उड़ना विकास नहीं हो सकता। अपनी धरोहर, अपनी प्रकृति, अपनी विशिष्टता को छोड़ विदेशों की ‘नकल’ मारना विकास नहीं हो सकता।

उन्होंने लिखा कि हम चाहते हैं कि भोपाल अपनी विशिष्टता को बरकरार रख विकास की सीढ़ियां चढे। विकास ऐसा, जैसा आप चाहते हैं। तरक्की वैसी, जैसी आप सोचते हैं। निर्माण वहां, जहां जरूरत है। लोक परिवहन उतना, जितना शहर का विस्तार है। सुविधाएं वे, जो यहाँ के बाशिंदों की दरकार है।’शुक्रिया कि आपने मेरे आग्रह पर भोपाल के विकास की अपनी कल्पनाओं को हमसे साझा किया। आपसे मिले सुझावों के आधार पर हमने अपना विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है। मुझे विश्वास है कि आपके सुझाव और हमारी सरकार के प्रयत्न भोपाल को हरा-भरा, जलवान, धरोहर युक्त बनाये रखते हुए विकसित क्षेत्र बना पाएंगे। हम साथ मिल कर भोपाल संवारेंगे। आपकी हिस्सेदारी, हमारी जिम्मेदारी। नर्मदे हर।

विजन डाक्यूमेंट्स के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

-भोपाल बनेगा टूरिस्ट हब

-भोपाल में त्वरित हवाई सेवा

-आसपास के बड़े शहरों को कॉरिडोर के माध्यम से जोड़ा जाएगा (भोपाल राज्य राजधानी क्षेत्र)

-किसान सिटी – फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट उद्यनिकी सेंटर

-उत्कृष्ट शिक्षा, उत्तम रोजगार

– सीहोर में मेडिकल कॉलेज

-वर्किंग वुमन और स्टूडेंट के लिए छात्रावास

-ज्ञान, विज्ञान, अनुसंधान बनेगया भोपाल की शान

-कला को एहमियत, कलाकारों की सहूलियत, आर्ट सिटी, फ़िल्म सिटी

-मेगा लोगिस्टिक एन्ड वेयर हाउस जोन

-संत हिरदाराम नगर में टेक्सटाइल ट्रेडिंग हब

-IT सिटी, BHEL क्षेत्र का समुचित विकास, 

-भोपाल जॉब पोर्टल

– सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, हर वार्ड में फ्री हेल्थ सेंटर

-स्पोर्ट हब, प्रतिभाओं को सम्मान

– पब्लिक फ्रेंडली ट्रैफिक सिस्टम

-सबको साफ जल, सबका बेहतर कल, हर घर:नर्मदा जल

-वाटर और वेस्ट मैनेजमेंट पॉलिसी

– नो होमलेस, नो हेल्पलेस, कमज़ोर वर्ग के लिए हाउसिंग स्किम, कॉलोनी को सुविधायुक बनाएंगे

-“सेफ केपिटल” फोकस महिलाएं, वृद्ध और बच्चे

– ताल सलामत तो भोपाल सलामत, भोपाल ताल का संवर्धन, संरक्षण

भोपाल के विकास के लिए दिग्विजय ने जारी किया अपना 'विजन', इन बातों पर रखा फोकस

भोपाल के विकास के लिए दिग्विजय ने जारी किया अपना 'विजन', इन बातों पर रखा फोकस

भोपाल के विकास के लिए दिग्विजय ने जारी किया अपना 'विजन', इन बातों पर रखा फोकस

भोपाल के विकास के लिए दिग्विजय ने जारी किया अपना 'विजन', इन बातों पर रखा फोकस

भोपाल के विकास के लिए दिग्विजय ने जारी किया अपना 'विजन', इन बातों पर रखा फोकस

भोपाल के विकास के लिए दिग्विजय ने जारी किया अपना 'विजन', इन बातों पर रखा फोकस

भोपाल के विकास के लिए दिग्विजय ने जारी किया अपना 'विजन', इन बातों पर रखा फोकस

भोपाल के विकास के लिए दिग्विजय ने जारी किया अपना 'विजन', इन बातों पर रखा फोकसभोपाल के विकास के लिए दिग्विजय ने जारी किया अपना 'विजन', इन बातों पर रखा फोकसभोपाल के विकास के लिए दिग्विजय ने जारी किया अपना 'विजन', इन बातों पर रखा फोकसभोपाल के विकास के लिए दिग्विजय ने जारी किया अपना 'विजन', इन बातों पर रखा फोकसभोपाल के विकास के लिए दिग्विजय ने जारी किया अपना 'विजन', इन बातों पर रखा फोकस

भोपाल के विकास के लिए दिग्विजय ने जारी किया अपना 'विजन', इन बातों पर रखा फोकसभोपाल के विकास के लिए दिग्विजय ने जारी किया अपना 'विजन', इन बातों पर रखा फोकसभोपाल के विकास के लिए दिग्विजय ने जारी किया अपना 'विजन', इन बातों पर रखा फोकसभोपाल के विकास के लिए दिग्विजय ने जारी किया अपना 'विजन', इन बातों पर रखा फोकसभोपाल के विकास के लिए दिग्विजय ने जारी किया अपना 'विजन', इन बातों पर रखा फोकस


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News