VIDEO: दिग्विजय का दावा, ‘मोदी दोबारा नहीं बनेंगे प्रधानमंत्री’

Published on -
Digvijay-singh-claims-in-indore-Modi-will-not-be-made-PM-again

इंदौर| सोमवार को इंदौर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजयसिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोला| इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी को अच्छे नतीजे मिलेंगे क्योंकि नरेंद्र मोदी  की भी कलाई खुल चुकी है उन्होंने जो वादे किए थे कोई पूरे नही हुए जो उन्होंने सपने दिखाए थे वो भी पूरे नही हुए हैं, इसलिए निश्चित तौर पर आगामी लोकसभा के नतीजों के बाद नरेंद्र मोदी तो प्रधानमंत्री नही बनने वाले है। 

जम्मू काश्मीर के असेम्बली इलेक्शन लोकसभा चुनाव के साथ नही होने पर दिग्विजयसिंह ने कहा कि इस पर तो वे कुछ नही कहेंगे, ये चुनाव आयोग का फैसला है। वही एयर स्ट्राइक सबूत मामले में दिग्विजय सिंह को ट्रोल किये जाने के सवाल पर दिग्गी ने कहा कि मैं कब ट्रोल नही होता हूँ, मैं उन सब का आभारी हूं जो मुझे ट्रोल करते है। वही रमजान माह में चुनाव होने के सवाल पर दिग्विजयसिंह ने संविधान का हवाला देते हुए कहा कि 26 मई को चुनाव के नतीजे घोषित होने है और त्यौहार भी इस बीच है इसलिये चुनाव आयोग से वे निवेदन करेंगे कि तिथि में परिवर्तन ना करे लेकिन समय मे परिवर्तन कर दे। 

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाल ही में उठाये गए सवाल जिसमे उन्होंने जिक्र किया था कि सीएम कमलनाथ चाहते थे कि चुनाव आचार सहिंता लग जाये ताकि किसानों की कर्ज माफी ना हो सके। इस बात पर दिग्गी ने पलटवार करते हुए कहा कि वो शिवराज सिंह चौहान की बातों पर ध्यान नही देते है। शिवराज की फ़िल्म तो पूरी हो चुकी है और अब ना उनकी फिल्म है और ना ही ट्रेलर बचा है। इसके अलावा सेना के शौर्य को राष्ट्रीय व राजनीति मुद्दा बनाने पर दिग्विजय ने कहा कि कभी भी सेना को और राष्ट्रीय सुरक्षा को सियासी मुद्दा नही बनाना चाहिए चुनाव आयोग भी इस बात को लेकर सख्त है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News