मध्यप्रदेश कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बीच चल रही खींचतान अब शांत होती नजर आ रही है। हाल ही में दिग्विजय सिंह ने दोनों की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं लेकिन कोई मनभेद नहीं हैं। इसे लेकर अब बीजेपी ने चुटकी ली है।
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस में खो-खो का गेम चल रहा है लेकिन हमें उससे कोई मतलब नहीं है। हम उनके बीच में नहीं पड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहेंगे दोनों वयोवृद्ध नेता स्वस्थ और प्रसन्न रहें लेकिन जीतू पटवारी से बचकर रहें।
दिग्विजय सिंह और कमलनाथ से जुड़े विवाद का पटाक्षेप
साल 2020 में तत्कालीन कमलनाथ सरकार गिरने के बाद हाल ही में वो मुद्दा फिर गरमाया जब दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के इस बारे में बयान आए। एक तरफ कमलनाथ ने ये कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को लगता था कि सरकार कमलनाथ चला रहे हैं। वहीं दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच विचारधारा के नहीं बल्कि व्यक्तिगत मतभेद थे। इसके बाद एक बार फिर कांग्रेस के अंदरूनी मतभेद और गुटबाज़ी की खबरों को हवा मिल गई।
लेकिन अब दिग्विजय सिंह ने अपनी और कमलनाथ की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि हमारे बीच पचास साल से पारिवारिक संबंध हैं और हमारे बीच मतभेद भले हो, मनभेद नहीं है। इस तरह उन्होंने मनमुटाव और तनातनी की खबरों को विराम दिया है।
रामेश्वर शर्मा ने किया तंज
इस मामले पर कांग्रेस विधायक रामेश्वर शर्मा ने तंज़िया लहज़े में कहा है कि कांग्रेस के भीतर कई तरह के गेम चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘हमें क्या मालूम कि उनमें किस बात का भेद है और क्या नहीं है। हमें तो वो भेद नज़र आता है जो सड़क पर दिखता है। हम चाहते हैं कि जैसी स्थिति में कांग्रेस है वैसी स्थिति और सौ साल तक रहे। उनकी फोटो के बारे में यही प्रार्थना है कि दोनों नेता स्वस्थ और प्रसन्न रहें। इसी तरह हंसी मजाक करते रहे लेकिन जीतू पटवारी से बचकर रहें।’ उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि हम दोनों भाइयों के बीच में नहीं आना चाहते हैं और सिर्फ यही कहना चाहते हैं कि वे हमेशा प्रसन्न रहें और इसी तरह हम सबको भी आनंदित करते रहें।





