गौर के बाद इस दिग्गज नेता का दावा, कांग्रेस से मिला ऑफर

Disclosure-of-Kusmariya-after-babulal-Gaur-I-have-also-received-offers-from-Congress

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के बाद भाजपा से बागी हुए वरिष्ठ नेता रामकृष्ण कुसमारियां ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस से उन्हें भी ऑफर मिला है। उन्होंने कहा है कि मुझे भी कांग्रेस ने बुंदेलखंड की किसी भी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है। बुंदेलखंड या जबलपुर से मैं चुनाव लड़ सकता हूं। वही कांग्रेस की तरफ से भी इस बात के संकेत दिए गए है।  इससे पहले कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को ऑफर दिया था, जिसको लेकर सियासत पहले से ही गर्माई हुई है, ऐसे में कुसमारिया के बयान ने नई चर्चा शुरू कर दी है| 

दरअसल, सोमवार को विधानसभा चुनाव के बीजेपी से बागी होकर चुनाव लड़े रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर से मिलने उनके घर पहुंचे थे। गौर से चर्चा के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि हम तो योद्धा है, बाजू-हाथ फड़कते हैं और अभी हथियार नहीं डाले हैं। अब लोकसभा चुनाव भी लड़ूंगा। जहां से सम्मानजनक स्थिति होगी उनकी ओर से लड़ूंगा, पर चुनावी मैदान में जरूर उतरुगां। मैंने विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी से 5 जगह से टिकट मांगा था, लेकिन नहीं दिया तो 11 जगह हार का सामना करना पड़ा। दो जगह तो मैंने डंके की चोट पर हराया, जहां से मैं निर्दलीय खड़ा हुआ था। वो जो हमसे जूनियर हैं, हमसे हैसियत पूछते थे। इसलिए हमें हैसियत दिखानी पड़ी और सरकार चली गई। वही उन्होंने कहा खुलासा करते हुए कहा कि मुझे भी कांग्रेस ने बुंदेलखंड की किसी भी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया है। बुंदेलखंड या जबलपुर से मैं चुनाव लड़ सकता हूं।  बाबूलाल गौर से मिलने के सवाल पर कुसमरिया बोले कि गौर साहब से ऊर्जा मिलती है, राजनीति में आगे बढ़े हैं तो गौर साहब के कारण।


About Author
Avatar

Mp Breaking News