बिजली कंपनी ने लिया ये महत्वपूर्ण फैसला, अधिकारियों को दिए निर्देश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने के लिए जरूरी कदम उठाने जा रही है। बेहतर सेवाएं और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कंपनी के मैदानी अधिकारियों द्वारा प्रत्येक वितरण केन्द्र का बारिकी से निरीक्षण किया जाएगा। सितंबर और अक्टूबर में मैदानी मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, उपमहाप्रबंधकों को अपने अधीनस्थ वृत्त कार्यालय, संभाग कार्यालय, जोन एवं वितरण केन्द्र कार्यालयों के निरीक्षण के लिए नियुक्त किया गया है। कंपनी का मानना है कि इस निरीक्षण अभियान से एक ओर जहॉं उपभोक्ताओं की शिकायतें जल्दी हल होंगी, वहीं विद्युत प्रणाली के सुधार में भी मदद मिलेगी।

अगस्त में छुट्टियों के दिन भी जमा कर सकेंगे बिजली बिल, खुले रहेंगे भुगतान केंद्र


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।