इस सीट से हो सकती है सिंधिया की पत्नी की राजनीति में एंट्री

entry-in-politics-of-scindia-wife-from-guna-shivpuri-seat

भोपाल/गुना। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। एक बार फिर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्यि सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी सिंधिया के चुनाव लड़ने की अटकलें जोरों पर हैं। इससे पहले भी विधानसभा चुनाव के समय उन्होंने अपना वोटर आईडी का पता बदलवाया था। तब भी इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि उनकी राजनीति में एंट्री हो सकती है। अब लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर इस बात ने जोर पकड़ लिया है। सिंधिया को महासचिव बनाने के बाद पश्चिम यूपी का प्रभार मिला है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस उन्हें यूपी की किसी सीट से टिकट दे सकती है। 

अगर ऐसा होता है तो फिर उनकी वर्तमान गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट खाली हो जाएगी। इस सीट पर दशकों से सिंधिया घराने का ही प्रतिनिधित्व रहा है। इसलिए उनकी पत्नी को इस सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की मांग उठ रही है। हालांकि, गुना दौरे पर आए सिंधिया से जब इस बारे में सवाल पूछा गया कि क्या उनकी पत्नी लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने सवाल के जवाब में कहा कि ये निर्णय पार्टी हाईकमान लेता है कौन किस सीट से और कहां से चुनाव में उम्मीदवार होगा। पार्टी जैसा फैसला करेगी हम उसका पालन करेंगे।  कांग्रेस पार्टी जो भी तय करेगी उसके आधार पर कार्य करूंगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News