सत्ता बदलते ही खुलने लगी शिव’राज’ की फाइलें, जांच के नाम पर डरा रहे मंत्री

file-is-opening-after-change-government-in-mp-minister-afraid-of-name-of-inquiry-

भोपाल। प्रदेश में जहां सत्ता को लेकर खींचतान मची है, वहीं कमलनाथ सरकार के मंत्री पूर्व सरकार के कार्यकाल में हुए घोटालों की जांच कराने के लिए आए दिन ऐलान कर रहे हैं। खास बात यह है कि अभी तक एक भी मंत्री ने किसी भी घोटाले की जांच शुरू नहीं कराई है। सिर्फ मुख्यमंत्री कलमनाथ के निर्देश पर माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि में हुई गड़बडिय़ों की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। 

प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने मंदसौर गोलीकांड से लेकर व्यापमं, पेटलावद जैसे मामलों की जांच की बात कही है, लेकिन वे गृहमंत्री के रूप में एक भी घोटाले की जांच के आदेश नहीं दे पाए हैं। इसी तरह सिंहस्थ, नर्मदा यात्रा, पौधरोपण, सांस्कृतिक आयोजन, भांवातर योजना, ई-टेेंडर में हुए घोटाले की जांच के लिए मंत्री ऐलान कर चुके हैं। अभी तक किसी भी मंत्री ने जांच के आदेश नहीं दिए हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News