बीजेपी की सबसे बड़ी सेंध, पहली बार चुनाव हारे सिंधिया, केपी यादव की बड़ी जीत

First-time-in-history-scindia-lost-battle-of-guna-kp-yadav-won-seat

भोपाल।  मध्य प्रदेश में बीजेपी 29 सीटों में से 28 पर बढ़त बनाये हुए हैं| वहीं गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर चौकाने वाले परिणाम सामने आये हैं| गुना से कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का किला ढहाने में बीजेपी को पहली बार सफलता मिली है। इस सीट पर आज तक गैर सिंधिया घराने का कोई उम्मीदवार नहीं टिका। लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है। बीजेपी प्रत्याशी केपी यादव ने इस सीट पर एक लाख 25 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है। एग्जिट पोल में भी इस सीट पर ख़तरा बताया था| सिंधिया रियासत के भारत में विलय के बाद यहां राजमाता विजयराजे सिंधिया कांग्रेस में शामिल हो गईं थीं। इंदिरा गांधी से पटरी नहीं बैठ पाने के कारण वे जनसंघ में शामिल हो गईं। समय के साथ सिंधिया परिवार राजनीतिक रूप से बंट गया। उनके बेटे माधवराव सिंधिया भाजपा छोड़कर कांग्रेस में चले गए थे। यह पहली बार है जब गुना सीट से सिंधिया चुनाव हारे हैं| 

कभी सिंधिया के साथ सेल्फी लेने की थी चाह

Continue Reading

About Author
Avatar

Mp Breaking News