चुनावी रंग: वोट के लिए प्रत्याशी ने बीच सड़क लगाए ठुमके, देखिये वीडियो

जबलपुर। मध्य प्रदेश में हर किसी पर इन दिनों चुनावी रंग चढ़ा हुआ है, लोकतंत्र के इस त्यौहार में जनता को लुभाने प्रत्याशी भी तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं| कोई भाषणबाजी से काम चला रहा है, तो कोई जनता के काम में हाथ बनता रहा| अब एक प्रत्याशी ने वोट के लिए सरे बाजार बीच सड़क पर ठुमके लगाए और लोगों से वोट की अपील की | 

उत्तर मध्य विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी श्याम कृष्ण तिवारी उर्फ कल्लू तिवारी ने वोट की खातिर बीच बाजार में जमकर ठुमके लगाए| श्याम कृष्ण तिवारी ने देवानंद अभिनीत फिल्म गैंबलर के गाने ‘चूड़ी नहीं यह मेरा दिल है देखो देखो टूटे ना’ पर जमकर डांस किया| 

दरअसल, चुनाव मैदान में तिवारी निर्दलीय मैदान में उतरे हैं और उनका चुनाव चिन्ह चूड़ियां है, इसीलिए उन्होंने इस गाने को चुना| उन्होंने पुराने जमाने में चलने वाली कार को तैयार कराया और प्रचार के लिए जनता के बीच निकल पड़े| लोगों को आकर्षित करने के लिए उन्होंने बीच बाजार में इस गाने पर नाचना शुरू कर दिया, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई| श्याम कृष्ण के मजेदार डांस को लोगों ने भी खूब इंजॉय किया|


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News