जबलपुर। मध्य प्रदेश में हर किसी पर इन दिनों चुनावी रंग चढ़ा हुआ है, लोकतंत्र के इस त्यौहार में जनता को लुभाने प्रत्याशी भी तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं| कोई भाषणबाजी से काम चला रहा है, तो कोई जनता के काम में हाथ बनता रहा| अब एक प्रत्याशी ने वोट के लिए सरे बाजार बीच सड़क पर ठुमके लगाए और लोगों से वोट की अपील की |
उत्तर मध्य विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी श्याम कृष्ण तिवारी उर्फ कल्लू तिवारी ने वोट की खातिर बीच बाजार में जमकर ठुमके लगाए| श्याम कृष्ण तिवारी ने देवानंद अभिनीत फिल्म गैंबलर के गाने ‘चूड़ी नहीं यह मेरा दिल है देखो देखो टूटे ना’ पर जमकर डांस किया|
दरअसल, चुनाव मैदान में तिवारी निर्दलीय मैदान में उतरे हैं और उनका चुनाव चिन्ह चूड़ियां है, इसीलिए उन्होंने इस गाने को चुना| उन्होंने पुराने जमाने में चलने वाली कार को तैयार कराया और प्रचार के लिए जनता के बीच निकल पड़े| लोगों को आकर्षित करने के लिए उन्होंने बीच बाजार में इस गाने पर नाचना शुरू कर दिया, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई| श्याम कृष्ण के मजेदार डांस को लोगों ने भी खूब इंजॉय किया|