पूर्व CM शिवराज ने की मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

-Former-CM-Shivraj-met-Chief-Minister-Kamal-Nath-discussions-on-these-issues

भोपाल| मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तमाम मुद्दों को लेकर नई सरकार को घेरते आ रहे हैं| मुख्यमंत्री कमलनाथ को कई चिट्ठियां लिखने के बाद आज शिवराज ने सीएम कमलनाथ से मुलाकात की है| आज होने वाली मुलाकात को लेकर पहले ही उन्होंने मीडिया में कहा था कि वो जल्द ही सीएम से मिलकर कानून व्यवस्था, पिछली सरकार की महत्वपूर्ण योजना समेत तमाम प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करेंगे| शिवराज बुधवार शाम को बल्लभ भवन पहुंचकर मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिले| इस मुलाकात के बाद पूर्व सीएम ने मीडिया को इस मुलाकात में हुई चर्चा के बारे में बताया| 

पूर्व सीएम ने बताया कि ओम्कारेश्वर में अद्वैत संस्थान बने| वहाँ आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फ़ीट की प्रतिमा बननी चाहिए, हमने बजट में 21 करोड़ का प्रावधान किया था| जमीन आवंटित की गई थी, शिलान्यास हो चुका था, गाँव गाँव से कलश में मिटटी लेकर आये थे| अद्वैत संस्थान बने क्यूंकि यह एक जन अभियान था जिसमे करोड़ो लोग जुड़े थे, ऐसे में मेरी ड्यूटी है कि अद्वैत वेदांत संस्थान बने इसके लिए मुख्यममंत्री जी से आग्रह किया है| 

Continue Reading

About Author
Avatar

Mp Breaking News