शिवराज ने विस में उठाया माखनलाल का मामला, मंत्री बोले ‘देश भर के आंदोलन पर चुप क्यों थे’

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और विधायक नरोत्तम मिश्रा ने विधानसभा में शून्यकाल में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से छात्रों को निष्कासित किए जाने का मुद्दा उठाया। इस पर सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि जानकारी बुला रहे हैं। हम भी छात्र राजनीति से आए हैं, गलत नहीं होने देंगे। वहीं, उच्चा शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने पूर्व सीएम शिवराज पर पलटवार करते हुए कहा कि शिवराज देश भर के छात्र आंदोंलनों के बारे में चुप क्यों है। उस पर कुछ क्यों नहीं बोलते। 

मंत्री जीतू ने कहा कि, ‘ये वो लोग है जो हर तरह की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सहयोग देंगे। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बनेंगे। पूरा मामला क्या है मेरी जानकारी में नहीं है कि किन तथ्यों के आधार पर कार्रवाई हुई है, निष्कासन की कार्रवाई अंतिम विचार होता है। निष्कासन पर पुर्नविचार करना चाहिए। प्रोटेस्ट के नीतिगत मुद्दे क्या थे। किस कारण आांदोलन किया गया। मामले को सीएम के संज्ञान में लाना चाहिए। वहीं जहां तक पूर्व सीएम शिवराज सिंह के बयान का मामला है तो वो देश भर के छात्र आंदोंलनों के बारे में चुप क्यों है। उस पर कुछ क्यों नहीं बोलते।’


About Author
Avatar

Mp Breaking News