आईएएस अशोक शाह पर भड़कीं पूर्व मंत्री रंजना बघेल, कहा ‘सरकार की छवि खराब करते हैं ऐसे अधिकारी’

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। महिला बाल विकास विभाग की पूर्व मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता रंजना बघेल (Ranjana Baghel) ने आईएएस अधिकारी अशोक शाह (Ashok Shah) को आड़े हाथों लिया है। उनका कहना है कि अशोक शाह जैसे अधिकारी बिना अध्ययन के कुछ भी बयान दे देते हैं और इससे सरकार व प्रदेश की छवि खराब होती है। उन्होंने अशोक शाह के बयान को महिलाओं और बेटियों के लिए अपमानजनक बताया है।

School Fees : स्कूली बच्चे और अभिभावक के हित में हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, लौटाई जाएगी अतिरिक्त स्कूल फीस, मिलेगा लाभ

मध्य प्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग की कमान संभाल चुकीं बीजेपी की वरिष्ठ नेता रंजना बघेल आईएएस अधिकारी और महिला बाल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक शाह के बयान को लेकर गुस्से में हैं। उनका कहना है कि आखिर अशोक शाह जैसे अधिकारी बिना किसी अध्ययन के ऐसा गैर जिम्मेदाराना बयान कैसे दे सकते हैं! रंजना बघेल का कहना है कि हर मां हर स्थिति में अपने बच्चे को अपना दूध पिलाती है चाहे वह बेटा हो या बेटी। उन्होने कहा कि अगर किसी महिला का ऑपरेशन के माध्यम से बेबी होता है उस स्थिति में भी कोशिश की जाती है कि मां का दूध चम्मच के माध्यम से बच्चों को पिलाया जाए। रंजना ने यह भी कहा कि आधुनिक से आधुनिक महिला भी कम से कम 4 से 6 महीने तक अपने बच्चे को दूध पिलाती है। उन्होंने बताया कि जब वे 2008 में मंत्री बनी थी तब उन्होंने शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के दौरे के लिए और हर स्थिति में यह पाया कि कहीं भी ऐसा मामला सामने नहीं आया कि मां अपने बच्चे या बच्ची को दूध ना पिलाएं।

Continue Reading

About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।