किसानों को गेहूं के समर्थन मूल्य के साथ बोनस भी दे सरकार : नेता प्रतिपक्ष

gopal-bhargav-demand-mp-Govt-to-give-bonus-to-farmers-with-support-price-of-wheat

भोपाल|  समर्थन मूल्य पर वर्ष 2019 -20 के लिए गेहूं उपार्जन के लिये किसानों का पंजीयन आज से प्रारंभ हो गया है जो 23 फरवरी तक चलेगा ।  न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी 25 मार्च से 24 मई तक होगी| केंद्र सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य 1840 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से ही प्रदेश में गेंहूं की खरीदी करेंगी| इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सरकार पर निशाना साधा है और याद दिलाया है कि शिवराज सरकार ने किसानों को बेचीं गई फसल पर  265 रुपए राशि का अतिरिक्त बोनस दिया था, लेकिन प्रदेश सरकार केंद्र सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य 1840 पर ही खरीदी कर रही है| उन्होंने चेतावनी दी है कि किसानों को अतिरिक्त बोनस की घोषणा नहीं की तो किसानों के साथ सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा|  

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने जारी बयान में कहा है कि मध्यप्रदेश में काँग्रेस पार्टी की नई सरकार ने घोषित किया हैं कि वह केंद्र सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य के 1840 रुपए भाव से ही प्रदेश में गेँहू की खरीदी करेंगी इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा कोई अतिरिक्त राशि का बोनस किसानों को नही दिया जा रहा हैं | जबकि हमारी पिछली भाजपा सरकार के द्वारा केंद्र सरकार द्वारा घोषित गेँहू के समर्थन भाव 1735 रुपए के साथ  ही 265 रुपए राशि का अतिरिक्त बोनस कुल मिला कर 2000 रुपए प्रति क्विंटल का भाव किसानों को दिया था| इसके साथ ही पूर्व वर्ष में बेचे जा चुके गेँहू पर प्रति क्विंटल 200 रुपये बोनस बिना मांगे दिया गया था।      


About Author
Avatar

Mp Breaking News