सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे 2.50 लाख सरकारी कर्मचारी, आज करेंगे प्रदर्शन

Avatar
Published on -

भोपाल। मध्य प्रदेश में तृतीय वर्ग के सरकारी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर बुधवार को सतपुड़ा भवन पर दोपहर 1:30 बजे प्रदर्शन करेंगे। मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के आव्हान पर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओ.पी. कटियार एवं महामंत्री लक्ष्‍मीनारायण शर्मा ने बताया कि प्रदेश भर के लगभग 2.50 लाख अधिकारी एवं कर्मचारी लंबित मांगों के प्रति सरकार की बेरूखी से नाराज है। संघ की महासमिति ने कर्मचारियों की मांगों का निराकरण की ओर शासन का ध्‍यान आकर्षित करने के लिये तीन चरणों के आंदोलन की घोषणा की थी । आंदोलन के दूसरे चरण में दिनंक 11 दिसम्‍बर को भोजन अवकाश के समय कर्मचारी जिला कलेक्‍टर कार्यालय पर एकत्र होकर मुख्‍यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौपेंगे।

प्रमुख मांगें –


About Author
Avatar

Mp Breaking News