सरकार के पास कोई साधन नहीं, कांग्रेस विधायक करें मजदूरों के खाने-पीने की व्यवस्था- कमलनाथ

Congress-govt-renamed-Shivraj's-Sambal-Yojna-in-mp

भोपाल।

औरंगाबाद रेल हादसे(aurangabad rail incident) और मजदूरों की घर वापसी के बीच प्रदेश में एक बार फिर सियासत गरमा गयी है। विपक्ष(opposition) लगातार इस मुद्दे पर सरकार(government) को घेर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ(former chiefminister kamalnath) ने प्रदेश के सभी कांग्रेस विधायकों(congress MLAs) और जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वह प्रदेश की सीमा मार्ग पर भूखे, प्यासे अपने घरों को वापस लौट रहे मजदूरों के लिए खाने-पीने के राशन का इंतजाम करें। वहीं उन्होंने शिवराज सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि सरकार द्वारा मजदूरों के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है और ना ही कोई साधन की व्यवस्था की गई है। पैदल, साईकल और कोई अन्य साधन से अपनी मंज़िल की और निकल पढ़ा है। कोई भूख-प्यास से दम तोड़ रहा है तो कोई भीषण गर्मी से दुर्घटना का शिकार हो रहे है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News