कर्मचारियों के लिए प्रदेश सरकार की बड़ी तैयारी, आश्रितों को भी मिलेगा सुविधाओं का लाभ, किए गए अनुबंध, दिशा निर्देश का पालन अनिवार्य

Kashish Trivedi
Published on -
employees

Employees, Employees Cashless Treatment : प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों के लिए बड़ी सुविधा शुरू की गई है। जिसका लाभ लाखों कर्मचारी सहित उनके आश्रितों को मिलेगा। इसके लिए अनुबंध भी किए गए हैं। राज्य सरकार के कर्मचारी और उनके स्वजनों को मिलाकर कुल 12 लाख लोगों को इसका लाभ उपलब्ध कराया जाना है।

24 बड़े निजी अस्पतालों में कैशलेस उपचार की सुविधा 

दरअसल मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पांचला कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए 24 बड़े निजी अस्पतालों में कैशलेस उपचार की सुविधा शुरू की गई है। इसके साथ ही कर्मचारियों और उनके आश्रितों को कैशलेस उपचार का लाभ मिल सकेगा। विभाग ने इन अस्पतालों के साथ अनुबंध किया है।

12 लाख लोगों को इसका लाभ दिया जाएगा

यह वह अस्पताल है, जिनके पास नेशनल एक्रीडिटेशन अस्पताल का प्रमाण पत्र है। राज्य सरकार के कर्मचारी और उनके अस्तित्व को मिलाकर 12 लाख लोगों को इसका लाभ दिया जाएगा। अनुबंध निगम भी रोगों के उपचार की विशेषज्ञ वाले बड़े अस्पतालों को भी शामिल किया गया है।

दिशानिर्देश जारी

सरकार के सदस्य कर्मचारी और उनके सहजनों को गुणवत्ता वाले कैशलेस उपचार का लाभ मिलेगा। यदि किसी कर्मचारी द्वारा निजी वार्ड में उपचार के लिए भर्ती होकर इलाज कराया जाता है तो इसे पैकेज में शामिल नहीं माना जाएगा। कर्मचारी को वार्ड का खर्चा स्वयं उठाना होगा। अगस्त 2000 की नई नीति लागू होने के बाद उपचार की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही कई निजी अस्पतालों के साथ अनुबंध किए गए हैं। जिसकी शर्तें तय करने के साथ समिति बनाई गई थी।

वही समिति के सुझाव पर स्वास्थ्य आयुक्त सुदाम खाडे ने अनुबंध करते हुए कर्मचारियों के उपचार के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। बीमा के तहत कर्मचारी के लिए कैशलेस उपचार की सुविधा शुरू कर दी गई है।

जिन अस्पतालों से अनुबंध किया गया, उनमें

  • अरविंदो इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस इंदौर के अलावा
  • सिद्धांता भोपाल
  • रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल भोपाल
  • रोशन हॉस्पिटल भोपाल
  • बंसल हॉस्पिटल शाहपुरा भोपाल
  • मिरेकल्स हॉस्पिटल भोपाल
  • एलएन मेडिकल कॉलेज एंड जेके अस्पताल भोपाल
  • हजेला हॉस्पिटल भोपाल
  • सिल्वर लाइन अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर भोपाल
  • गुर्जर श्री हॉस्पिटल सनावद खरगोन
  • ए वी आई केयर एंड लसिक लेजर सेंटर भोपाल
  • गायत्री मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल भोपाल
  • विवांता क्रिटिकल केयर छिंदवाड़ा
  • विजन केयर एंड रिसर्च सेंटर भोपाल
  • चिरायु हेल्थ एंड मेडिकेयर रैली भोपाल
  • जवाहरलाल नेहरू कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर भोपाल
  • नवोदय कैंसर हॉस्पिटल भोपाल
  • सेवा सदन हॉस्पिटल बैरागढ़
  • आर ए स्टोन एंड सर्जिकल केयर हॉस्पिटल भोपाल
  • जानकी हॉस्पिटल भोपाल के अलावा
  • स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल भोपाल
  • रामटेक अस्पताल गुना
  • गैस्ट्रोकेयर लिवर एंड डायग्नोस्टिक डिजीज सेंटर भोपाल को शामिल किया गया।

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News