गुजरात फॉर्मूले की MP में चर्चा तेज, BJP विधायक नारायण त्रिपाठी ने जेपी नड्डा को लिखा पत्र, दी ये सलाह

bjp mla

BJP MLA Letter : विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद एक बार फिर गुजरात फॉर्मूले की चर्चा जोरों पर है। संभावना जताई जा रही है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2024 में  बीजेपी इसे मध्य प्रदेश में भी लागू कर सकती है।  इसी बीच अपने बयानों से हमेशा मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) की मुश्किलें बढ़ाने वाले सतना जिले की मैहर विधानसभा (Maihar Assembly seat) से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी का एक लेटर सामने आया है, जिसमें इस फॉर्मूले को एमपी में भी लागू करने की बात कहीं गई है।

दरअसल, बीजेपी विधायक ने गुजरात राज्य की तर्ज पर MP के कार्यकर्ताओं की मंशानुरूप सत्ता एवं संगठन में आमूलचूल परिवर्तन किये जाने के संबंध में पत्र लिखा है।  नारायण त्रिपाठी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है और गुजरात की तर्ज पर एंटी इनकम्बेंसी खत्म करने सत्ता संगठन में बदलाव की सलाह दी है।चुंकी वर्ष 2018 में भाजपा को कांग्रेस के मुकाबले मिली कम सीटों की वजह एंटी इनकंबैंसी ही मानी गई थी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)