Shashi Tharoor reaction on BJP MLA statement : शिक्षा के साथ रोज़गार और भविष्य जैसे शब्द जंचते हैं। यही शिक्षा का एक बड़ा उद्देश्य भी होता है। लेकिन अगर कोई नेता भरे मंच से छात्रों को ये सलाह दे कि ‘कॉलेज की डिग्री से कुछ नहीं होगा, जीवन चलाने के लिए मोटरसाइकिल की पंचर की दुकान खोल लेना’ तो शिक्षा और रोज़गार की स्थिति समझी जा सकती है। गुना में बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य के इस बयान को लेकर अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने भाजपा पर निशाना साधा है।
बीजेपी विधायक ने विद्यार्थियों को दी थी ये नसीहत
दो दिन पहले, गुना पीजी कॉलेज के प्रधानमंत्री एक्सीलेंज ऑफ कॉलेज में उन्नयन समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुना से बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य ने कुछ ऐसी बात कह दी..जिसके बाद वो चर्चाओं में घिर गए हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ रोजगार पर भी ध्यान देने की नसीहत दी और कहा कि ‘कॉलेज की डिग्री से कुछ होने वाला नहीं है। मोटरसाइकिल की पंचर की दुकान खोल लेना जिससे कम से कम अपनी जीवनयात्रा चलती रहे।’ जब वो ये बात कह रहे थे तो मंच पर र्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर, भाजपा ज़िलाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित कई आला अधिकारी भी मौजूद थे।
शशि थरूर ने सरकार को घेरा
अब बीजेपी विधायक के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक्स पर लिखा है कि ‘जब सभी लोग शिक्षा की स्थिति और रोजगार की कमी के बारे में चिंतित हैं, तब एक भाजपा विधायक की ओर से यह स्पष्ट स्वीकारोक्ति सामने आई है कि जो उनकी ही सरकार के दावों को ‘पंचर’ करता है। क्या अब भी किसी को यह पूछने की ज़रूरत है कि भारत के भविष्य के लिए किस पार्टी के पास बेहतर विचार हैं?’ बता दे कि कांग्रेस लगातार रोज़गार के मुद्दे पर सरकार पर हमलावर है और ऐसे में एक बीजेपी नेता के ‘पंचर की दुकान खोलने’ वाले बयान को लेकर अब वो सरकार को घेर रहे हैं।
Just when all are concerned about the state of education & lack of employment, comes this frank admission from a BJP MLA that “punctures” the pretensions of his own government.
Does anyone still need to ask which party has the better ideas for India’s future? @INCIndia pic.twitter.com/tTGK5tRohO— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 16, 2024