भोपाल। राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में गुरुवार की सुबह से हल्के बादल छाने से उमस का असर रहा| लेकिन शाम को कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई| राज्य के निमांड-मालवा अंचल सहित अन्य हिस्सों में मानसून दस्तक दे चुका है| जिसके चलते बीते 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में बारिश हुई| हालांकि जहां मानसून अभी नहीं पहुंचा है वहाँ भी रुक रुक कर बारिश हो रही है| मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है|
राजधानी भोपाल में गुरुवार को रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश से गर्मी और उमस से बेहाल लोगों को राहत मिली है। वहीं आसपास के इलाकों में भी शाम को अच्छी बारिश हुई जिससे दिन भर की उमस से राहत मिली है| भोपाल में दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हुई| मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में गुरुवार शाम पांच बजे तक 2 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। ये प्री मानसून एक्टीविटी है जो लोकल सिस्टम की वजह से हुई है।
पिछले 24 घंटों में यहां बरसे बदरा
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई है| मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों के दौराम उज्जैन, इंदौर. भोपाल, सागर और जबलपुर संभांग में अच्छी बारिश हुई है। वहीं होशंगाबाद, रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर और भोपाल संभाग के कई जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। उज्जैन इंदौर, भोपाल, सागर और जबलपुर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं बारिश हुई। सारंगपुर में 9, बुरहानपुर में 8, रतलाम, सागर में 7, चिचोली, देवरी, घनसोर में 6, खाचरो�� में 4, सिवनी, पुष्पराजगढ़, जावद, बदनावर, झाबुआ, थांदला में 3 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं छिंदवाड़ा, बैतूल, बालाघाट, सिवनी, रायसेन में भी कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है|
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है| मौसम विभाग के अनुसार विदिशा, सागर, धार, उज्जैन, रतलाम, अलीराजपुर, बड़वानी, नीमच, छिंदवाड़ा, सिवनी, अनूपपुर, जबलपुर और डिंडोरी में भारी बारिश हो सकती है। वहीं राजधानी में भी गरज चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है।
यहां अच्छी बारिश के आसार
अगले 24 घंटों में उज्जैन, नीमच, रतलाम, शाजापुर, देवास, मंदसौर, सागर, इंदौर, धार, खंडवा, खरगौन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिव���ी, कटनी, छिंदवाड़ा, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, रायसेन, भोपाल, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, होशंगाबाद बैतूल, हरदा. रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, सागर टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी गुना, अशोकनगर और छतरपुर में अच्छी बारिश की संभावना है।