तेज़ बारिश के साथ कई जिलों में गिरे ओले, बिजली गिरने से एक की मौत

Avatar
Published on -

भोपाल। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज राजधानी भोपाल सहित मध्यप्रदेश के कई स्थानों में गरज चमक एवं तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। रायसेन में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हुई एवं रायसेन-भोपाल मार्ग पर ओलों की सफेद चादर सी बिछ गई। इस दौरान स्थानीय मंडी में फसल बेचने आये एक किसान पर बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई और एक घायल हो गया।

भोपाल में सुबह से बादलों की आवाजाही शुरु हो गई थी और दोपहर तीन बजे के बाद बादल घने हो गए। तेज हवाएं चली और गरज चमक के साथ वर्षा की बौछारें शुरु हो गई। इससे कुछ देर के लिए ²श्यता 500 मीटर से कम रह गई। कहीं कहीं तो अंधेरा जैसा हो गया। भोपाल में 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ तेज बौछारें गिरी और शाम साढ़े पांच बजे तक 11़ 3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। शहर में 9़ 6 मिमी वर्षा हुई। इसके बाद भी हल्की वर्षा जारी है। इस दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा 27 मिमी वर्षा खजुराहो में दर्ज हुई। सतना में 18 मिमी, नौगांव 7, जबलपुर 4़ 2, ग्वालियर में 4 और सागर में 0़ 2 मिमी वर्षा हुई। इसके अलावा देवास मुरैना और सीहोर में भी बारिश हुई है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News