वोटिंग से एक दिन पहले BJP विधायक को पुलिस ने हिरासत में लिया, मामला दर्ज

Published on -
hindi-news-bjp-mla-sharad-kaul-found-campaigning-in-ramnagar-satna

सतना । शहडोल जिले के ब्यौहारी विधानसभा से भाजपा विधायक शरद पोल को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोप है कि कोल सतना लोक सभा के रामनगर अधिवासी इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे थे ।जब इस बात की खबर कांग्रेस को लगी तो उन्होंने तुरंत आयोग को इसकी सूचना दी। फिलहाल इस मामले में रामनगर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मीडिया को भी पुलिस ने कवरेज करने से रोक दिया हालांकि इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, सोमवार को दूसरे चरण की वोटिंग होना है। जिसमें सतना लोकसभा सीट भी शामिल है। चुनाव प्रचार थम चुका है| लेकिन मतदान के एक दिन पहले आज रविवार को पुलिस ने भाजपा विधायक शरद कोल को हिरासत में लिया है। बताया गया कि शहडोल जिले के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक शरद कोल रामनगर थाना क्षेत्र के आदिवासी मतदाताओं को प्रभावित कर रहे थे। जैसे ही यह खबर कांग्रेस को लगी उन्होंने  चुनाव ड्यूटी में लगे सेक्टर अधिकारियों सहित थाना पुलिस को सूचना दी।  सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कोल को रंगे हाथ दबोच लिया। चुनाव आयोग के निर्देश पर रामनगर पुलिस ने आईपीसी की धारा 126 और 188 के तहत मामला दर्ज करते हुए लोकसभा चुनाव ऐरिया से बाहर कर दिया। वही अब इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मी़डिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चुनाव प्रचार थमने के बाद बाहरी नेताओं को चुनाव क्षेत्र से बाहर रहना होता है| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News