DGP की एडवाइजरी पर बवाल, गृहमंत्री बोले- जाति पूछकर नहीं हो सकती गिरफ्तारी

भोपाल। मध्य प्रदेश में डीजीपी के वर्ग विशेष को लेकर जारी की गई एडवाइजरी को लेकर बवाल मच गया है| वहीं गृहमंत्री बाला बच्चन को ऐसे किसी आदेश की जानकारी नहीं है| हालाँकि उन्होंने भी जाति पूछकर गिरफ्तारी को गलत बताया  है| उन्होंने कहा है कि डीजीपी से मिलकर इस सम्बन्ध में चर्चा करेंगे  | वहीं डीजीपी के इस तरह के आदेश जारी करने को लेकर बयानबाजियों का दौर भी शुरू हो गया है| भाजपा ने जहां कानून व्यवस्था पर सवाल उठाये हैं, वहीं जाति के आधार पर गिरफ्तारी के मामले में पूर्व डीजीपी नंदन दुबे ने बयान दिया है। नंदन दुबे के मुताबिक कानून के दायरे में कार्रवाई होनी चाहिए।

दरअसल, प्रदेश के थानों में एससी-एसटी वर्ग के साथ हिरासत में मारपीट के मामले बढ़े हैं, जिसको लेकर प्रदेश के डीजीपी वीके सिंह ने सभी जिलों के एसपी को एडवाइजरी जारी की है| जिसमें कहा गया है कि जरूरी हो तभी इस वर्ग के लोगों को हिरासत में लिया जाए और ऐसे मामलों में सतर्कता बरती जाए, साथ ही एससी एसटी वर्ग के लोगों के साथ थानों में अभद्र व्यवहार और मारपीट ना की जाए| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News