उज्जैन/अर्पण कुमार
लॉकडाउन में सड़कों पर हीरोगिरी करना एक युवक को महंगा पड़ा। ये युवक अपनी टीशर्ट पर स्लोगन “I dont follow rules, They follow” लिखकर घूम रहा था। साफ ज़ाहिर है कि उसका न सिर्फ कहना था बल्कि वो ये मानकर भी चल रहा था कि वो नियमों का पालन नहीं करते, कोई और करता है। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने सर्च कर युवक को गिरफ्तार किया और कुछ ही देर में उसकी सारी दादागिरी निकल गई।
ऐसे समय में जब कोरोना ने सभी को संकट में डाल रखा है, उज्जैन से लगातार खतरनाक आंकड़े सामने आ रहे हैं, किसी का ये कहना कि वो नियम पालन नहीं करता समाज में बहुत नकारात्मक संदेश देता है। जब प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से लेकर पुलिस तक जनता से नियमों का पालन करने की अपील कर रही है, ये युवक नियमों का पालन न करने और उसे बड़ी शान से बताने वाला स्लोगन लिखा टी शर्ट पहने शहर में घूम रहा था। इसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और जब यह जानकारी उज्जैन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह को लगी तो उन्होंने तत्काल सिटी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी को कहा कि इसे गिरफ्तार करो। सिटी एडिशनल एसपी ने अपनी टीम को लगाया और कुछ ही देर में युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद पुलिस उस युवक को कंट्रोल रूम लेकर पहुंची। यहां कंट्रोल रूम पर युवक के हाथ में एक स्लोगन लिखी हुई तख्ती थी जिस पर अंग्रेजी में लिखा था “मैं माफी चाहता हूं अब मैं सभी प्रकार के नियमों का पालन करूंगा।” पुलिस की गिरफ्त में आते ही युवक की सारी अकड़ और हीरोगिरी निकल गई और और गिड़गिड़ाकर माफी मांगने लगा।