Dhar News : सहकारिता विभाग अधिकारी के घर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, आय से अधिक मामले में सर्च ऑपरेशन जारी

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को सहायक प्रबंधक कनीराम मंडलोई के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति को लेकर शिकायत मिल रही थी जिसका सत्यापन करवाया गया शिकायत सही पाए जाने पर टीम ने आज पांच स्थानों पर रेड की कार्रवाई की गई। तब पता चला कि आय से अधिक व्यय इनके द्वारा किया गया हैं।

Amit Sengar
Published on -

Dhar Lokayukta News : मध्य प्रदेश के धार जिले में आज इंदौर लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल सहकारिता विभाग में पदस्थ सहायक संचालक कनीराम मंडलोई व उनके भाई के निवास स्थान पर लोकायुक्त ने छापा मारा है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त द्वारा करीब पांच स्थानों पर टीम ने एक साथ सर्चिंग शुरू की है। उम्मीद की जा रही है कि शाम तक और कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

बता दें कि इंदौर लोकायुक्त पुलिस को इस मामले में शिकायत मिली थी। जिसके बाद जाँच पड़ताल की गई तो शिकायत सही पाई गई। उसके आधार पर लोकायुक्त टीम ने कनीराम मंडलोई व उनके भाई हेम सिंह मंडलोई के निवास, गांव व फार्म हाउस पर एक साथ कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि शहर की श्रीकष्णा कॉलोनी में दोनों भाइयों का घर है, जहां पर सोमवार सुबह 8 बजे लोकायुक्त डीएसपी अनिरूद्ध वाधिया ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई की।

इन पांच ठिकानों पर एक साथ टीम ने की कार्रवाई

लोकायुक्त की टीम ने धार, इंदौर व मानपुर के पास में गांव जामनिया और उनके फार्म हाउस पर लोकायुक्त की कुल पांच टीमों ने एक साथ कार्रवाई की है। धार स्थित निवास पर छापेमारी में टीम ने सभी कमरों की तलाशी ली। इस दौरान टीम को सोने व चांदी के आभूषण व संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

आय से अधिक मिला व्यय, जाँच जारी

लोकायुक्त डीएसपी अनिरूद्ध वाधिया के मुताबिक, आय से अधिक संपत्ति को लेकर शिकायत मिल रही थी, सत्यापन के बाद सर्च वारंट न्यायालय से प्राप्त करके उनके पांच स्थानों पर सर्चिंग की कार्रवाई की गई है। तब पता चला कि आय से अधिक व्यय इनके द्वारा किया गया हैं, इनकी कुल आय 3 करोड़ 28 लाख हैं, जबकि इनके द्वारा 5 करोड़ 60 लाख का व्यय किया गया। जल्द ही कार्रवाई पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। उसके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई होगी।

आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त टीम ने मारा छापा

इंदौर लोकायुक्त डीएसपी आर डी मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आदिमजाति मर्यादित सहकारी संस्था छोटी जमुनिया के सहायक प्रबंधक कनीराम मंडलोई के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय को प्राप्त हुई थी। जिसका सत्यापन करवाया गया शिकायत सही पाए जाने पर आज पांच स्थानों पर रेड की कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान लोकायुक्त को 5 करोड़ 60 लाख रुपये की संपत्ति व दस्तावेज मिले हैं। एक डिजिटल तिजोरी व पांच से छः बैंक एकाउंट्स मिले है इनको चेक करने के बाद और राशि में वृद्धि होने की संभावना है। जल्द ही कार्रवाई पूर्ण होने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

धार से मो अल्ताफ़ की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News