जिला प्रशासन से नाराज मंत्री ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

Published on -

भोपाल।  महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ग्वालियर जिले के जिला प्रशासन से नाराज चल रही हैं। उनकी नाराज़गी की वजह है उनके क्षेत्र डबरा विधानसभा में चलने वाली रेत खदानें। उनका आरोप है कि अनुमति के बाद भी जिला प्रशासन नहीं चलने दे रहा है। अपनी नाराजगी को कई बार कलक्टर से कह चुकी इमरती जब सफल नहीं हुईं तो अबकी बार उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री कमलनाथ को ही पत्र लिख दिया।

पत्र में इमरती ने खनिज मंत्री को भी लिखा किया है और कमलनाथ से कहा है कि जिला प्रशासन सारी स्वीकृतिया होने  के बाद भी रेत खदाने नहीं चलने दे रहा जिसके चलते राजस्व की क्षति तो हो ही रही है, उन  पंचायतों को भी नुकसान हो रहा है जिन्होंने यह खदानें स्वीकृत कराईं। इमरती की नाराजगी कितनी जायज है या नाजायज यह तो शोध का विषय है लेकिन इमरती के इस पत्र से वल्लभ भवन में हड़कंप मच गया है क्योंकि सिंधिया की खास मानी जाने वाली इमरती अपने सख्त तेवरों के चलते पहले भी चर्चा में रही है। सूत्रों की मानें तो उन्होंने मुख्यमंत्री को जिला प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दे दिया है


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News