ग्वालियर में लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन पर नाचे मंत्री, बांटी मिठाई, कलेक्टर एसपी का किया सम्मान

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोमवार 21 जून को मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन का महा अभियान शुरु हुआ। जिलेवार सभी ने अपना अपना लक्ष्य निर्धारित किया और जब ग्वालियर जिले ने निर्धारित लक्ष्य पार कर लिया तो प्रशासनिक अफसरों से लेकर मेडिकल स्टाफ और जनता में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ऊर्जा मंत्री और जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तो इतने खुश हो गए कि नाचने लगे। उन्होंने मिठाई खिलाई और कलेक्टर एसपी सहित महा अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया।

ग्वालियर में लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन पर नाचे मंत्री, बांटी मिठाई, कलेक्टर एसपी का किया सम्मान


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।