IPL 2024: आईपीएल 2024 में आज का मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच होने वाला हैं। 5 बार की चैंपियन रही मुंबई इस सीजन अच्छे फॉर्म में अभी तक नजर नहीं आई है। दरअसल मुंबई इंडियंस को शुरुआती मैचों में पहले गुजरात और फिर सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि आज दोनों टीमें के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। यह मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 3. 30 बजे से खेला जाएगा।
क्योंकि इस सीजन की बात की जाए तो दिल्ली का भी हाल यहीं रहा हैं। लेकिन पिछले मैच में दिल्ली ने वापसी करते हुए जीत हासिल की थी जिससे उसकी इस सीजन में क्वालीफाई की उम्मीद का रास्ता खुल गया हैं। वहीं दूसरी ओर 5 बार की चैंपियन मुंबई है जिसके क्वालीफाई को लेकर चर्चा हो रही है। दरअसल क्वालीफाई में पहुंचने के लिए अब दोनों टीमों को हर एक मैच जीतने होंगे। तो आइए मैच से पहले जानते है कैसी होगी आज दिल्ली की पिच?
जानें आज के मैच की पिच रिपोर्ट:
दरअसल आज का मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाला हैं। जानकारी के अनुसार दिल्ली की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी हैं। इस पिच पर पेसर्स को शुरुआती ओवर्स में काफी मदद मिलती है। हालांकि इस मैदान का पहली इनिंग का एवरेज स्कोर 179 रन हैं। वहीं इस मैदान पर टॉस अहम रहता है जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती हैं, क्योंकि इस मैदान पर 70 फीसदी मुकाबले चेज होते है।
लेकिन आईपीएल 2024 (IPL 2024) की बात की जाए तो इस मैदान पर पिछला मैच डीसी और एसआरएच के बीच खेला गया था। जिसमें हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 266 रन बना डाले थे, वहीं दिल्ली ने भी 199 रन बना दिए थे। इससे साफ है कि मैदान पर बड़े स्कोर बनते हैं। आज का यह मैच भी एक हाई स्कोरिंग मुकाबला हो सकता हैं।
जानें आज के मैच के लिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स की टीम: ऋषभ पंत (विकेटकीपर & कप्तान), पृथ्वी शॉ, जैक फ्रेजर-मैगर्क, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा और खलील अहमद, अभिषेक पोरेल।
मुंबई इंडियंस की टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, जेराल्ड कूट्जी, पीयूष चावला, नेहल वाधेरा और जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल।