इंदौर| भारत ने श्रीलंका को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में 7 विकेट से मात देकर तीन मैचों की इस टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है|
टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था| पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 142 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 143 रनों का टारगेट दिया| इसके जवाब में टीम इंडिया ने 17.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करते हुए जीत दर्ज कर ली|
इसी के साथ 3 मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बनाई है। पहला मैच बिना एक भी गेंद फेंके बारिश के कारण रद्द हो गया था। गुवाहाटी में सीरीज का पहला टी-20 मैच बारिश और खराब इंतजाम के कारण रद्द करना पड़ा था| अब 10 जनवरी को पुणे में इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा|
भारत की इंदौर के होलकर स्टेडियम ये लगातार 9वीं जीत है। भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। शिखर धवन ने 32, श्रेयस अय्यर ने 34 और कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 30 रन बनाए। इससे पहले श्रीलंका ने कुशल परेरा (34) और अविष्का फर्नांडो (22) की पारियों की मदद से 9 विकेट पर 142 रन बनाए थे। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट लिए।