डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारतीय नौसेना में करियर बनाने के सपने देख रहे नौ जवानों के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय नौसेना में ट्रेड्समैन मेट के पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। ईस्टर्न नेवल कमांड, वेस्टर्न नेवल कमांड और सदर्न नेवल कमांड ने 1159 पदों पर वैकेंसी निकाली है। ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 22 फरवरी 2021 को सुबह 10 बजे से होगी। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 07 मार्च 2021 (शाम 5 बजे) है। इच्छुक उम्मीदवार भारतीय नौसेना के भर्ती पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते है। पोर्टल joinindiannavy.gov.in है।
इसे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए जाने के लिए निचे दिए आधिकारिक वेबसाइट लिंक पर क्लिक करे।
आधिकारिक वेबसाइट- http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10702_92_2021b.pdf
आवेदन से जुड़ी जरुरी तारीख-
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत -22 फरवरी 2021
आवेदन की आखिरी तारीख – 07 मार्च 2021
पदों का विवरण –
ईस्टर्न नेवल कमांड- 710 पद
वेस्टर्न नेवल कमांड- 324 पद
सदर्न नेवल कमांड- 125 पद
वेतन –
मैट्रिक्स लेवल 1 (18000 रुपये – 56900 रुपये )
शैक्षणिक योग्यता-
10वीं पास एवं संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र
आयु-
आयु 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी को 05 साल, ओबीसी को 03 साल की छूट मिलेगी।
सामान्य वर्ग के दिव्यांग को 10 वर्ष, ओबीसी वर्ग के दिव्यांग को 13 वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के दिव्यांग को 15 वर्ष की छूट मिलेगी।
आयु की गणना 7 मार्च 2021 से की जाएगी।
चयन-
स्क्रीनिंग, कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन।
आवेदन शुल्क-
सामान्य/ओबीसी/EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 205 रुपये
एससी, एसटी, महिला वर्ग व दिव्यांग – कोई शुल्क नहीं