इंदौर,डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (indore) से एक बड़ी खबर आ रही है, जहाँ पिता के सपने को पूरा करने के लिए इंदौर में रहकर नेवी की तैयारी कर रहे एक युवक की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। युवक बहुमंजिला इमारत की छत पर मोबाइल पर बात कर रहा था इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वो चौथी मंजिल से नीचे आ गिरा। साथी उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। 18 वर्षीय छात्र महेश्वर का रहने वाला था और नौका विहार में गोल्डमेडल भी जीत चुका था।
यह भी पढ़े…पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने की मोहम्मद अजहरुद्दीन की तारीफ, कहा- उन्होंने टीम को बनाया
मिली जानकारी के अनुसार, महेश्वर का रहने वाला युवराज गहलोत उम्र 18 साल पिपल्याराव के रजोमा अपार्टमेंट में रुम नंबर 36 में रहता था। युवराज के पिता योगेश गहलोत किसान हैं जिनका सपना था कि बेटा नेवी में नौकरी करे और उनके इसी सपने को साकार करने के लिए युवराज इंदौर आया था। जहां वो नेवी की तैयारी कर रहा था। रात करीब साढ़े नौ बजे के लगभग वह छत पर खड़े होकर मोबाइल से बात कर रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह मुंडेर से नीचे आ गिरा। उसकी चीख सुनकर अपार्टमेंट में रहने वाले लोग भागकर बाहर आए तो देखा युवराज खून से लथपथ पड़ा हुआ था। उसे तुरंत पास के ही निजी अस्पताल ले जाया गया जहां देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़े…बाल-बाल बचा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, लग सकती थी गंभीर चोट, देखें Video
बता दें कि युवराज अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी एक छोटी बहन है। वह कुछ महीने पहले ही इंदौर आया था। युवराज ने पिछले साल महेश्वर में ही नर्मदा नदी में हुई अंतरराज्यीय नौका विहार प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था। परिवार के लोगों के मुताबिक वह पढ़ाई में भी काफी होशियार था। वो देशसेवा करना चाहता था।