Indian Railways News : मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। नए वर्ष में सतना और बीना स्टेशनों से असम और गुजरात के कई स्टेशनों तक सीधी रेल यात्रा की जा सकेगी। गुवाहाटी-राजकोट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अब यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेलवे के सतना और बीना स्टेशन होकर जाएगी, रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सतना, बीना जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, नागदा, रतलाम जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।
इसके अलावा छत्तीसगढ के चकरभाठा में सिंधी समुदाय के पवित्र चालीसा महोत्सव के मद्देनजर रेलवे ने दो व तीन जनवरी को 10 ट्रेनों के ठहराव का निर्णय लिया है। दो दिन बाद ट्रेन का परिचालन यथावत हो जाएगा। मसलन इसके बाद ट्रेनों का स्टापेज इस स्टेशन में नहीं रहेगा। इसके अलावा रेलवे ने रायपुर स्टेशन से गुजरने वाली तीन एक्सप्रेस ट्रेनों कोरबा – इतवारी – बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस, इतवारी – बिलासपुर – इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस और कोरबा – कोच्चुवेली – कोरबा एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है ।
सतना से होकर जाएगी गुवाहाटी-राजकोट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 05638 गुवाहाटी-राजकोट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 04 जनवरी 2023 को गुवाहाटी स्टेशन से प्रस्थान कर, अगले दिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय से होते हुए सतना 16:55 बजे और बीना 22.30 बजे पहुंचेगी।
- इसके बाद तीसरे दिन उज्जैन 05.35 बजे, रतलाम 07.30 बजे और फिर राजकोट जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 05637 राजकोट-गुवाहाटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 07 जनवरी 2023 को राजकोट स्टेशन से होकर रतलाम 23:25 बजे, दूसरे दिन उज्जैन 01:50 बजे, बीना 07:50 बजे, सतना 12:30 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय से होते हुए तीसरे दिन 20:20 बजे गुवाहाटी स्टेशन पहुंचेगी।
- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 11 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 07 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी और 02 एसएलआरडी सहित कुल 23 कोच रहेंगे।
2-3 जनवरी को चकरभाठा स्टेशन पर रुकेगी 10 ट्रेनें
- इनमें 18239 गेवरारोड- इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस, 18240 इतवारी- बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस, 12855 बिलासपुर- इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12856 इतवारी- बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस,18237 बिलासपुर- अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 18238 अमृतसर- बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल है।
- इसके अलावा 13288 राजेंद्रनगर- दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस, 13287 दुर्ग – राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस,18517 कोरबा- विशाखापत्तनम लिंक एक्सप्रेस, 18518 विशाखापत्तनम- कोरबा लिंक एक्सप्रेस आदि शामिल है। सभी ट्रेनें एक- एक मिनट ही ठहरेगी।
इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
- बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18239/18240 में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से आज 01 जनवरी 2023 से 31 जनवरी 2023 तक रहेगी और इतवारी से 02 जनवरी 2023 से 01 फरवरी 2023 तक रहेगी।
- बिलासपुर इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12856/12855 में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा इतवारी से और बिलासपुर से 02 जनवरी 2023 से 01 फरवरी 2023 तक रहेगी।
- कोच्चुवेली कोरबा एक्सप्रेस गाडी संख्या 22647/22648 में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 4,7, 11 और 14 जनवरी 2023 को उपलब्ध रहेगी।
मार्च में चलेगी स्वदेश दर्शन ट्रेन
- नए साल में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा विभिन्न धार्मिक और पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए स्वदेश दर्शन पर्यटक ट्रेन चलाई जाएगी।यह 26 मार्च 2023 को रीवा से चलेगी जो जबलपुर, रानी कमलापति (भोपाल) एवं इंदौर स्टेशनों से होते हुए जाएगी।
- इसमें यात्री देश के 7 ज्योतिर्लिंग द्वारका, सोमनाथ, नासिक, शिर्डी, औरंगाबाद, परली, परभणी, पुणे और बड़ोदरा स्थित धार्मिक और पर्यटन स्थलों के दर्शन भी कर सकेंगे।इसके लिए यात्रियों को स्टैंडर्ड श्रेणी के लिए 21,400 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च वहन करना होगा। इसमें चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित नान एसी स्टैंडर्ड होटल में रात्रि विश्राम और प्रसाधन की सुविधा दी जाएगी।
- शहरों में घूमने के दौरान पर्यटकों को टूरिस्ट बसों की सुविधा दी जाएगी। टिकट शुल्क में ही चार लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा।यात्रियों को यात्रा के समय कोविड नियमों का पालन करना होगा। बुकिंग के लिए पर्यटक आइआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से टिकट बुक करा सकते हैं।