MP रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, मार्च में चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, आज 1 दर्जन ट्रेनें रद्द, कईयों के रूट बदले, देखें शेड्यूल

indian railway

MP Rail News Today: मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। कोहरे और इंटरलॉकिंग कार्य के चलते के चलते एक दर्जन ट्रेनों को आज 8 जनवरी को रद्द कर दिया गया है वही आधा दर्जन के रूट में बदलाव किया गया है।इसके अलावा मार्च में आईआरसीटीसी द्वारा चलाई जाने वाली स्वदेश दर्शन ट्रेन रीवा से होकर जाएगी, जो 7 धार्मिक स्थलों का दर्शन करवाएगी। सभी ट्रेनों के रूट और शेड्यूल की जानकारी नीचे दी गई है।

आज निरस्त रहेंगी ये गाड़ियां

  • गाड़ी संख्या 11115 भुसावल-इटारसी एक्सप्रेस आज 08.01.2023 को तथा 11116 इटारसी-भुसावल एक्सप्रेस दिनांक 08.01.2023 एवं 09.01.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।
  • गाड़ी संख्या 11127 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस दिनांक 08.01.2023 को तथा 11128 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस दिनांक 08.01.2023 एवं 09.01.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।
  • गाड़ी संख्या 05685 खण्डवा-बीड़ शटल, 05686 बीड़-खण्डवा शटल, 05689 खण्डवा-बीड़ शटल, 05690 बीड़-खण्डवा शटल, 05691 खण्डवा-बीड़ शटल, 05692 बीड़-खण्डवा शटल दिनांक आज 08.01.2023 एवं 09.01.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।
  • 8 जनवरी को गाड़ी संख्या 08264/08263 बिलासपुर-टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल को बिलासपुर-सम्बलपुर-बिलासपुरके बीच रद्द किया गया है। इस ट्रेन का परिचालन संबलपुर-टिटलागढ़-संबलपुर के मध्य किया जाएगा।

इनके मार्ग बदले

  • आज 8 जनवरी को  गाड़ी संख्या 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर-नागदा-रतलाम होकर गन्तव्य को जाएगी।
  • आज रविवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12752 जम्मूतवी-नांदेड़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जुझारपुर-नारखेड़-बडनेरा-अकोला जंक्शन होकर गन्तव्य को जाएगी।
  • 8 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना होकर  जाएगी।
  • 9 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-मक्सी होकर गन्तव्य को जाएगी।
  • सोमवार 9 जनवरी को गाड़ी संख्या 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी होकर जाएगी।

स्वदेश दर्शन का रूट-शेड्यूल

  • मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) द्वारा स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन का संचालन 26 मार्च को रीवा से किया जाएगा।
  • यह सात ज्योतिर्लिंगों के साथ द्वारिका, शिर्डी एवं स्टैच्यू आफ यूनिटी की यात्रा पर रवाना होगी।
  • यह ट्रेन रीवा के अलावा जबलपुर, रानी कमलापति (हबीबगंज) एवं इंदौर स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रेन में सवार हो सकेंगे।
  • 10 रातें और 11 दिनों की इस यात्रा में द्वारिका, सोमनाथ, नासिक, शिर्डी, औरंगाबाद, परली, परभणी, पुणे एवं वड़ोदरा के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
  • यात्रियों को 21,400 रुपये प्रति व्यक्ति (स्टैंडर्ड श्रेणी) का खर्च देना होगा, इसमें चाय, नाश्ता, दोपहर और रात के भोजन सहित नान एसी होटल में रात्रि विश्राम की सुविधा दी जाएगी।
  • स्थानीय भ्रमण के लिए टूरिस्ट बसों की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • टिकट शुल्क में ही यात्रियों को चार लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी दिया जाएगा।
  • संपूर्ण यात्रा में कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य रहेगा।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)