भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP News) के रेल यात्रियों (Indian Railways IRCTC) के लिए काम की खबर है। प्रदेश के अलग अलग रेल मंडलों में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों को रद्द तो कईयों के रूट में परिवर्तन किया गया है।इसके तहत भोपाल और ग्वालियर की कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। वही कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस भी 31 दिसंबर से एलएचबी रेक से चलेगी। गाड़ी संख्या 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में यह सुविधा 31 दिसंबर से मिलने लगेगी।इसके अलावा 22 दिसंबर को इंदौर-वाराणसी (काशी-महाकाल एक्सप्रेस) ट्रेन निरस्त रहेगी।
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में नए कोच
गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर त्रिसाप्ताहिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में 31 दिसंबर से हर मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार को कोरबा स्टेशन से नए कोच के साथ चलेगी। गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस में 2 जनवरी से हर गुरुवार, शुक्रवार एवं रविवार को अमृतसर स्टेशन से नए कोच के साथ चलेगी। इस गाड़ी में फर्स्ट एसपी का 1, सेकंड एसी के 2, थर्ड एसी के 6, स्लीपर क्लास के 7, सामान्य श्रेणी के 2, पैंट्री कार के 1, एसएलआर के 1 और जनरेटर कार समेत कुल 21 डिब्बे रहे हैं।
भोपाल-इंदौर और ग्वालियर से चलने वाली इन ट्रेनों में बदलाव
- ग्वालियर से भोपाल जाने वाली इंटरसिटी 21 से 24 दिसंबर के बीच गुना तक ही चलाई जाएगी।
- धौलपुर आगरा खंड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेन नंबर 11901/02 एवं ट्रेन नंबर 11807/08 झांसी-आगरा-झांसी पैंसेजर 8 से 9 जनवरी के बीच रद्द की गई है।
- अंबाला-लुधियाना-अंबाला खंड के बीच में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेन नंबर 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 22 से 24 दिसंबर के बीच रद्द रहेगी। जबकि ट्रेन नंबर 12919 चंढीगढ़-सानहवल प्रारंभिक स्टेशन से मार्ग परिवर्तित कर चलाई जाएगी।
- झांसी-कानपुर सेंट्रल में नंदखास-परौना स्टेशन के बीच काम के चलते 22 दिसंबर को इंदौर-वाराणसी (काशी-महाकाल एक्सप्रेस) ट्रेन निरस्त रहेगी।
- इंदौर-जोधपुर-इंदौर (12465-12466) ट्रेन को रेलवे ने शॉर्ट टर्मिनेट किया है। यह ट्रेन 29 दिसंबर तक इंदौर से जयपुर के बीच ही चलेगी। जयपुर से जोधपुर के बीच ट्रेन निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस ट्रेनों में 24 दिसंबर तक परिवर्तन किया गया है। दोनों ट्रेन गुना-बीना-गुना के मध्य आंशिक निरस्त रहेंगी।21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस गुना स्टेशन पर समाप्त होगी।
- डा. आंबेडकर नगर से 22 व 23 दिसंबर को चलने वाली 12919 डा. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस वाया चंडीगढ़-सुल्तानपुर चलेगी।
- श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से 23 व 24 दिसंबर को चलने वाली 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-डा. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस वाया डिंगवाही-राजपुरा चलेगी। मुंबई सेंट्रल से 23 दिसंबर को चलने वाली 12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस वाया डिंगवाही-राजपुरा चलेगी।
- बिलासपुर रेल मंडल में रेलवे ट्रैक पर काम के चलते गाड़ी संख्या-22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 22 दिसंबर, गाड़ी संख्या-22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 23 दिसंबर, गाड़ी संख्या-18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 22 दिसंबर और गाड़ी संख्या-18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस आज मंगलवार 21 दिसंबर के बीच नहीं चलेगी।
- 22 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-संत हिरदराम नगर-निशातपुरा-बीना होकर गंतव्य को जाएगी।वही गाड़ी संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बीना-निशातपुरा-संत हिरदराम नगर-मक्सी होकर गंतव्य को जाएगी।
- गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-संत हिरदराम नगर-निशातपुरा-बीना होकर जाएगी।यह 21 व 23 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलेगी।गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बीना-निशातपुरा-संत हिरदराम नगर-मक्सी होकर जाएगी।यह 21 एवं 23 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलेगी।