इंदौर: बढ़ाए गए कंटेनमेंट जोन, ये इलाके लॉक, 7 मई तक जनता कर्फ्यू, आदेश जारी

Kashish Trivedi
Published on -

इंदौर, आकाश धोलपुरे। कोरोना की दूसरी लहर में भी इंदौर (indore) लगातार हॉटस्पॉट (hotspot) बनारस इंदौर में अप्रैल में 42000 से अधिक संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई। वही 185 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि राहत की बात यह रही कि कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौटे। इधर लगातार बढ़ रहे कोरोना केस (corona cases) को देखते हुए संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए नए नियम तय किए गए हैं। जहां शहर के 27 इलाकों को और माइक्रो कंटेंटमेंट एरिया (Micro Content Area) घोषित किया गया है। इसके अलावा जिले में 7 मई तक प्रतिबंध की अवधि तक बढ़ा दिया गया है। इस मामले में कलेक्टर (collector) ने आदेश जारी कर दिए।

बता दें कि जिन इलाकों को कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) बनाया गया है। उसमें समाजवादी इंदिरा नगर, लक्ष्मी नगर, छोटा बांगड़दा, पार्श्वनाथ नगर, शिरपुर सिमरन पैलेस, जवाहर टेकरी, ग्रेटर वैशाली नगर, माननीय विहार कॉलोनी, स्कीम नंबर 103 सहित असरावद खुर्द ग्राम पंचायत शामिल है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi