Indore News : जहरीली शराब मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, बार के लायसेंस निरस्त

इंदौर, आकाश धोलपुरे। जहरीली शराब मामले में इंदौर पुलिस ने खुलासा करते हुए पैराडाइज बार और सपना बार के संचालक सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पिछले दिनों इन्ही दोनों बार में बैठकर शराब पीने के बाद पांच लोगों की मौत हो गई थी। आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनों बार को सील कर दिया गया है। पुलिस अब सभी आरोपियों पर रासुका की कार्यवाही के लिए कलेक्टर को जांच रिपोर्ट देगी, वही इनसे जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है।

डबरा- कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब और लहान जब्त


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।