Indore : जयस के 500 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने इसलिए किया प्रकरण दर्ज !

इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर (Indore) से सटे मानपुर के कालिकिराय पंचायत क्षेत्र में अजनार नदी में हुए प्रदूषण के मामले में रविवार को जयस आदिवासी संगठन ने बड़ा प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के दौरान कोरोना नियमों (corona rules) की अनदेखी को लेकर पुलिस ने थाने पर जमा हुए 500 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इंदौर आईजी हरिनारायणचारि मिश्रा ने इस मामले में बताया कि पुलिस ने संबंधित मांग को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बावजूद इसके बड़ी संख्या में लोगो ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें…MPPSC: राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, 25 जुलाई को होंगे पेपर

दरअसल, रविवार को मानपुर थाने के घेराव करने वाली प्रदर्शनकारी भीड़ को कोरोना का हवाला देते हुए समझाया भी था, लेकिन लोग नहीं माने और प्रदर्शनकारियाें ने पहले मली गांव में अजनार नदी के किनारे और बाद में मानपुर थाने पर जाकर प्रदर्शन किया। इसके बाद जयस आदिवासी संगठन के कार्यकर्ताओं ने मानपुर हाईवे पर आकर प्रदर्शन किया था।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur