VIDEO: नेतागिरी पर भड़का सूबेदार, ‘चाहे बाला बच्चन की धमकी दो, चालान तो काटूंगा’

indore-traffic-police-soobedar-arun-singh-video-viral-during-checking-

इंदौर| ‘मैं सूबेदार अरुण सिंह, थाना ट्रैफिक पश्चिम, मैं किसी से नही डरता यदि कोई ट्रैफिक नियमो का उल्लंघन करेगा तो मैं चालान बनाऊंगा, चाहे बाला बच्चन की धमकी दो या किसी का नाम लो, मैं बिलकुल बर्दाश्त नहीं करूंगा, चालान काटूंगा…कुछ इसी तरह की बातें करते हुए ट्रैफिक सूबेदार का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है| गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करते जा रहे एक युवक पर सूबेदार द्वारा चालानी कार्रवाई की जाने को लेकर विवाद हुआ और कांग्रेस नेताओं, विधायक और मंत्री की धौंस देने के बाद उन्होंने वीडियो बनाया और खुलकर कहा कि वे किसी के दवाब में नहीं आएंगे, उन्होंने वीडियो में यह भी आरोप लगाया है कि पकड़ाए गए लोग उन्हें गृहमंत्री बाला बच्चन और अश्विन जोशी के नाम की धौंस दे रहे थे| 

दरअसल, ट्रैफिक पुलिस पश्चिम क्षेत्र में पदस्थ सूबेदार अरुण सिंह का वीडियो वायरल हुआ है| जिसमे वे यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि मोबाइल पर बात करते एक युवक को पकड़े जाने पर कांग्रेस के कई नेता और मंत्री जिसमे गृह मंत्री बाला बच्चन , जीतू पटवारी  के नाम पर उन पर कार्रवाई ना करने का दबाव डाला जा रहा था। कैमरे के सामने उन्होंने स्पष्ट कहा कि ‘मैं सूबेदार अरुण सिंह, थाना ट्रैफिक पश्चिम, चाहे बाला बच्चन की धमकी दे, चालानी कार्रवाई करूंगा।’ वायरल वीडियो में सूबेदार अरुण सिंह ने कहा मैं किसी से नही डरता यदि कोई ट्राफिक नियमो का उल्लंघन करेगा तो मैं चालान बनाऊंगा , सूबेदार का कहना था कि उन लोगों ने कहा कि कांग्रेस का राज है, इसे में बर्दाश्त नहीं करूंगा और न ही किसी से फ़ोन पर बात करूँगा, वहीं जिनको लेकर सूबेदार ने वीडियो में यह बाते कहीं हैं उन्होंने भी पैसे लेने का आरोप लगाया है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News