तीन दर्जन आईपीएस के आएंगे ‘अच्छे दिन’, ये अफसर बनेंगे DIG

Published on -
IPS-officers-will-be-promoted-this-year

भोपाल। मध्य प्रदेश के पांच ज़िलों के एसपी समेत एक दर्जन अफसर डीआईजी बनेंगे। इसके लिए तैयारियां की जा रही है। हाल ही में राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को आईपीएस बनाया गया है। लगभग तीन दर्जन अफसरों को एक साल की सीनियरटी मिलने जा रही है। सभी को साल के अंत तक इसका लाभ मिल जाएगा। वरिष्ठता मिलने के बाद एक दर्जन अफसरों को इस साल डीआईजी के पद पर पदोन्नत किया जाएगा। 

इसके अलावा इनमें पांच जिले के एसपी भी शामिल किए जाएंगे। गृह मंत्रालय ने अफसरों की सीनियरटी को लेकर एक बार फिर से समीक्षा की है। आईपीएस बने राज्य सेवा के करीब तीन दर्जन अफसरों को इसका लाभ मिलेगा। नवंबर तक इस प्रक्रिया को पूरा किया जाना है। ताकि अफसरों को साल के अंत तक पदोन्नत किया जा सके। मीडिया रिपोर्ट के मुातिबक कुछ अफसरों ने इंडक्शन ट्रेनिंग नही की है। उनका ट्रेनिंग में नहीं जाना पदोन्नत होने में रोड़ भी बन सकता है। हालांकि, काफी अफसर अभी ट्रेनिंग में हैं। उनकी ट्रेनिंग अगले महीने अगस्त में पूरी हो जाएगी। जबकि, 11 अधिकारी अबतक ट्रेनिंग ले चुके हैं। जब सभी अफसरों क��� ट्रेनिंग की जानकारी गृह विभाग को मिल जाएगी तभी पदोन्नति का रास्ता साफ हो पाएगा। 

ये अफसर बनेंगे DIG

समीक्षा के बाद इस साल 2006 के आपीएस अफसरों को वर्ष 2005 अलॉट कर दिया जाएगा। इसके साथ ही इन्हें डीआईजी बना दिया जाएगा। इनमें एसपी शहडोल अनिल कुशवाह, मंडल एसपी आरआरएस परिहार, एमएल छारी एसपी होशंगाबाद, भोपाल एसपी हेडक्वार्टर मिथिलेश शुक्ला और तिलक सिंह एसपी छतरपुर DIG हो जाएंगे। वहीं, अरविंद सक्सेना, मनीष कपूरिया, हिमानी खन्ना, राजेश हिगंणकर, विनित खन्ना, अनुराद शर्मा इन सभी अफसरों को अब 2005 वर्ष अलॉट होने वाला है। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News